पूर्णिया: मधुबनी टीओपी थाना क्षेत्र के प्रधान टोला वार्ड नम्बर-4 में देर शाम भीषण आग लग गई. जिसके बाद देखते ही देखते घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. गनीमत यह रही कि घर में मौजूद सभी सदस्य किसी तरह आग की लपटों से बचकर बाहर निकल गए. फिलहाल दमकल की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग पर पूरी तरह काबू पा लिया है.
इसे भी पढ़ें: सियासत का 'लव-कुश' कांड: CM नीतीश ने उपेंद्र कुशवाहा को बनाया संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष
12 लाख की संपत्ति जलकर राख
बताया जा रहा है कि आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते 12 लाख की संपत्ति जलकर राख हो गई. पीड़ित गृहस्वामी विपिन रवि ने बताया कि देर शाम अचानक घर से आग की तेज लपटें उठती हुई दिखाई दी. जब तक कुछ समझ पाते तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था. हालांकि की भीषण अगलगी के फौरन बाद सूचना पाकर अग्निशमन की 3 गाड़ियां आग पर काबू पाने पहुंची. जहां घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. वहीं आग लगने की वजहों का अब तक पता नहीं चल सका है.
ये भी पढ़ें: मुकेश सहनी ने निषाद समाज को SC में शामिल करने के लिए राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन
मुआवजे की मांग
अगलगी की घटना के बाद लाखों रुपये की संपत्ति का नुकसान हो गया है. फिलहाल इस मामले को लेकर गृह मालिक ने सीओ समेत स्थानीय थाना को आवेदन देकर मुआवजे की मांग की है.