पूर्णिया: पूरे देश में कोरोना वायरस को लेकर दहशत का माहौल है. इसको लेकर जिले में अस्पताल प्रशासन एक्शन में दिख रहा है. सिविल सर्जन ने इसको लेकर अस्पताल कर्मियों के साथ बैठक की. इसमें कर्मियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए.
सिविल सर्जन मधुसूदन प्रसाद ने बताया कि रविवार को कोरोना वायरस को लेकर बैठक की गई. इसमें डॉक्टर और अस्पताल कर्मियों को 24 घंटे ड्यूटी पर अलर्ट रहने को कहा गया है. लोगों को जागरूक करने की जरूरत है. लोग सफाई पर ध्यान दें. कोरोना को लेकर जिले के सभी प्रमंडलों में बैठक की जाएगी.
ये भी पढ़ें: बिहार में कोरोना अलर्ट: निगरानी में रखे गए 274 संदिग्ध, किशनगंज और सीतामढ़ी में भी धारा 144 लागू
अस्पताल प्रशासन अलर्ट
सिविल सर्जन ने बताया कि सदर अस्पताल में दो आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. एक वार्ड में 5 बेड की व्यवस्था की गई है. यहां कोरोना को लेकर समुचित इलाज की व्यवस्था है. जिले में कोरोना को लेकर काफी सतर्कता बरती जा रही है.