पूर्णिया: जिले के श्रीनगर थाना के झुनी गांव में तेज रफ्तार से आ रही एक पिकअप वैन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने बताया कि जिस समय यह घटना घटी, उस समय वह साइकिल से अपनी पत्नी के साथ रोजगार की तलाश में घर से निकले थे.
रोजगार की तलाश में निकले थे दंपति
घटना की जानकारी देते हुए मृतक के परिजनों ने बताया कि रोज की तरह साइकिल से पति-पत्नी मजदूरी की तलाश में घर से निकले थे. जैसे ही वे घर से लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर पहुंचे थे कि सामने से आ रही तेज रफ्तार से पिकअप वैन ने उनको ठोकर मार दी. जिससे पत्नी कुछ दूरी पर जा गिरी और पति की मौत घटनास्थल पर हो गई.
ड्राइवर मौके से फरार
घटना को देखते ही आसपास के लोग दौड़े. ऐसे में ग्रामीणों ने जब गाड़ी का पीछा किया तो ड्राइवर गाड़ी छोड़ भागने में सफल रहा. ग्रामीणों ने दंपति को तुरंत अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने पति को मृत घोषित कर दिया. वहीं, पत्नी को हल्की चोट लगी है. साथ ही, घटना की जानकारी पुलिस को परिजन की ओर से दे दी गई है.