ETV Bharat / state

पूर्णिया में भारी बारिश से जनजीवन बेपटरी, 'हेवी टू हेवी रेनफॉल' से पारा लुढ़का

मौसम विभाग की ओर से सीमांचल व कोसी में शनिवार के लिए जारी की गई रेड वार्निंग के तहत 'हेवी टू हेवी रेन फॉल' की चेतावनी दी गई. पूर्णिया के सभी प्रखंड गर्जन व तेज बारिश से जूझते रहे हैं, जिसके बाद पारे में खासी गिरावट आई है.

rainfall
author img

By

Published : Sep 29, 2019, 2:37 AM IST

पूर्णिया: मौसम विभाग की ओर से जारी रेड अलर्ट का असर जिले में साफ देखा जा रहा है. पिछले चौबीस घंटों से जारी भारी बारिश ने लोगों की भागदौड़ भरी जिंदगी में पूरी तरह फुल स्टॉप लगा दिया है. भारी बारिश के कारण सभी सरकारी व निजी विद्यालय बंद हैं. वहीं, आंगनबाड़ियों को भी बंद रखा गया है. ज्यादातर ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों की बिजली सेवा पूरी तरह बाधित है.

rainfall
बारिश से बचते यातायात पुलिसकर्मी

CM की बैठक में जारी की गई चेतावनी
हालांकि इस वक्त बिहार के ज्यादातर जिले भारी बारिश से जूझ रहे हैं. मगर कोसी व सीमांचल में इस आफत की बारिश को लेकर खास चेतवानी दी गयी है. इसे लेकर और बाढ़ की बनती स्थिति को देखते हुए सीएम नीतीश कुमार ने राजधानी में कल एक विशेष बैठक भी की, जिसके बाद सीमांचल व कोसी में आने वाले जिलों में इसे लेकर खास चेतावनी दी गई है.

rainfall
ऑटो स्टैंड पर कीचड़ से परेशान लोग

18 cm दर्ज की गई बारिश
गौरतलब हो कि मौसम विभाग ने कोसी व सीमांचल को 26, 27, 28 और 29 चार दिनों के अलर्ट पर रखा है. बीते 26 और 27 सिंतबर को मौसम विभाग की ओर से जारी ऑरेंज अलर्ट का असर जिले में साफ दिखा. विभाग के मुताबिक शनिवार को जिले में औसत वर्षा 18 सेंटीमीटर दर्ज की गई.

rainfall
आंधी-तूफान से लुढ़का पारा

'हेवी टू हेवी रेनफॉल' की चेतावनी
जिले के सभी प्रखंड गर्जन व तेज बारिश से जूझते रहे हैं, जिसके बाद पारे में खासी गिरावट आई है. इसके बाद लोगों ने अपने कंबल व शॉल निकालना शुरू कर दिए हैं. वहीं, मौसम विभाग की ओर से सीमांचल व कोसी में शनिवार के लिए जारी की गई रेड वार्निंग के तहत 'हैवी टू हैवी रेन फॉल' की चेतावनी दी गई. मौसम विभाग की ओर से जिले में 12-20 सेंटीमाटर भारी बारिश की चेतावनी दी गयी है.

भारी बारिश से जनजीवन व्यस्त

बेपटरी हुई दिनचर्या
इस बाबत स्थानीय रौशन कुमार ने बताया कि भारी बारिश से इन तीन दिनों में जनजीवन पर खासा असर पड़ा है. इसकी वजह से जीवन बेपटरी हो गया है. बाजार-हाट, दुकान और वाहनों पर भारी असर पड़ा है. जगह-जगह बारिश का पानी जमने से वाहनों से निकलने में परेशानी हो रही है. घर से बाहर निकलना ही दूभर हो गया है.

पूर्णिया: मौसम विभाग की ओर से जारी रेड अलर्ट का असर जिले में साफ देखा जा रहा है. पिछले चौबीस घंटों से जारी भारी बारिश ने लोगों की भागदौड़ भरी जिंदगी में पूरी तरह फुल स्टॉप लगा दिया है. भारी बारिश के कारण सभी सरकारी व निजी विद्यालय बंद हैं. वहीं, आंगनबाड़ियों को भी बंद रखा गया है. ज्यादातर ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों की बिजली सेवा पूरी तरह बाधित है.

rainfall
बारिश से बचते यातायात पुलिसकर्मी

CM की बैठक में जारी की गई चेतावनी
हालांकि इस वक्त बिहार के ज्यादातर जिले भारी बारिश से जूझ रहे हैं. मगर कोसी व सीमांचल में इस आफत की बारिश को लेकर खास चेतवानी दी गयी है. इसे लेकर और बाढ़ की बनती स्थिति को देखते हुए सीएम नीतीश कुमार ने राजधानी में कल एक विशेष बैठक भी की, जिसके बाद सीमांचल व कोसी में आने वाले जिलों में इसे लेकर खास चेतावनी दी गई है.

rainfall
ऑटो स्टैंड पर कीचड़ से परेशान लोग

18 cm दर्ज की गई बारिश
गौरतलब हो कि मौसम विभाग ने कोसी व सीमांचल को 26, 27, 28 और 29 चार दिनों के अलर्ट पर रखा है. बीते 26 और 27 सिंतबर को मौसम विभाग की ओर से जारी ऑरेंज अलर्ट का असर जिले में साफ दिखा. विभाग के मुताबिक शनिवार को जिले में औसत वर्षा 18 सेंटीमीटर दर्ज की गई.

rainfall
आंधी-तूफान से लुढ़का पारा

'हेवी टू हेवी रेनफॉल' की चेतावनी
जिले के सभी प्रखंड गर्जन व तेज बारिश से जूझते रहे हैं, जिसके बाद पारे में खासी गिरावट आई है. इसके बाद लोगों ने अपने कंबल व शॉल निकालना शुरू कर दिए हैं. वहीं, मौसम विभाग की ओर से सीमांचल व कोसी में शनिवार के लिए जारी की गई रेड वार्निंग के तहत 'हैवी टू हैवी रेन फॉल' की चेतावनी दी गई. मौसम विभाग की ओर से जिले में 12-20 सेंटीमाटर भारी बारिश की चेतावनी दी गयी है.

भारी बारिश से जनजीवन व्यस्त

बेपटरी हुई दिनचर्या
इस बाबत स्थानीय रौशन कुमार ने बताया कि भारी बारिश से इन तीन दिनों में जनजीवन पर खासा असर पड़ा है. इसकी वजह से जीवन बेपटरी हो गया है. बाजार-हाट, दुकान और वाहनों पर भारी असर पड़ा है. जगह-जगह बारिश का पानी जमने से वाहनों से निकलने में परेशानी हो रही है. घर से बाहर निकलना ही दूभर हो गया है.

Intro:जिले में भारी बारिश से जनजीवन पूरी तरह बेपटरी हो गई है।
मौसम विभाग की ओर से जारी रेड वार्निंग का असर यहां साफ दिख रहा है। कल आधी रात से जारी भारी बारिश ने दौड़-धूप से भरी जिंदगी में पूरी तरह फूल स्टॉप लगा दिया है। भारी बारिश के चलते जहां सभी सरकारी व निजी विद्यालयों के साथ ही आंगनबाड़ियों को बंद रखा गया है। वहीं ज्यादातर ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों की बिजली सेवा पूरी तरह बाधित हैं।


Body:हालांकि इस वक़्त बिहार के ज्यादातर जिले भारी बारिश से जूझ रहे हैं। मगर कोसी व सीमांचल में इस आफत की बारिश को लेकर खास चेतवानी दी गयी है। इसे लेकर और बाढ़ की बनती स्थिति को देखते हुए सीएम नीतीश कुमार ने राजधानी में कल एक विशेष बैठक भी की। जिसके बाद सीमांचल व कोसी में आने वाले जिलों में इसे लेकर खास चेतावनी दी गई है।


गौरतलब हो कि मौसम विभाग ने कोसी व सीमांचल को 26 ,27, 28 और 29 चार दिनों के अलर्ट पर रखा है। बीते 26 और 27 सिंतबर को मौसम विभाग की ओर से जारी ऑरेंज अलर्ट का असर जिले में साफ दिखा। मौसम विभाग के मुताबिक कल जिले में औसत वर्षा 18 cm दर्ज की गई। जिले के सभी प्रखंड गर्जन व तेज बारिश से जूझते रहें। जिसके बाद पारे में खासी गिरावट आई। जिसके बाद लोगों ने अपना कंबल व शॉल निकालना शुरु कर दिया है। वहीं मौसम विभाग की ओर से सीमांचल व कोसी में आज के लिए जारी किए गए रेड वार्निंग के तहत 'हैवी टू हैवी रेन फॉल' की चेतावनी है। मौसम विभाग की ओर से जिले में आज (12-20 cm) भारी बारिश की चेतावनी दी गयी है।


जिसका असर कल आधी रात से ही देखने को मिल रहा है। भारी बारिश को देखते हुए जिले के सभी सरकारी व निजी विद्यालयों को बंद रखा गया है। वहीं सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं को आंगनबाड़ी केंद्र बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। वहीं भारी बारिश का बिजली सेवा पर भी खासा असर पड़ा है। ज्यादातर ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में कल आधी रात से ही बिजली आपूर्ति बाधित है।


वहीं आम जनजीवन पर आज की रेड अलर्टका खासा असर दिखाई दे रहा है। कल रात से ही जारी मूसलाधार बारिश ने दौड़-भाग भरे जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है।
शहर की ज्यादातर दूकानों पर बारिश का फूल स्टॉप है। कुछ खुले भी हैं तो कस्सम के इंतेजार में बाट जोहते नजर आ रहे हैं। वहीं शहर के लाइफलाइन कही जाने वाली सड़कें जो रोजाना गाड़ियों की उपाधापी में मशगूल नजर आती थी। जेल रोड ,आर एन शॉव रोड व गिरिजा मोड़, भट्टा बाजार जैसे रोड़ आज सुस्त नजर आ रहे हैं।



इस बाबत स्थानीय रौशन कुमार ने बताया कि भारी बारिश से इन तीन दिनों में जनजीवन पर खासा असर पड़ा है। जैसे जीवन बेपटरी हो गयी है। बाजार ,हाट ,दुकान वाहनों पर भारी असर पड़ा है।जगह-जगह बारिश का पानी जमने से वाहनों से निकलने में परेशानी हो रही है। बाहर निकलना दूभर हो गया है।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.