पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया (Purnea Crime News) में एक घर में छापेमारी के दौरान करीब डेढ़ क्विंटल गांजा बरामद (Heavy Amount Of Ganja Recovered In Purnea) किया गया. इस दौरान पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. ये मामला धमदाहा थाना क्षेत्र के भदरौनी गांव का है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर उसके गिरोह का पता लगाने की कोशिश कर रही है.
यह भी पढ़ें: पटना में चोरी करने आए युवक की पिटाई के बाद मौत, डॉक्टर और किराएदार गिरफ्तार
शराब माफिया के खिलाफ छापेमारी अभियान: गिरफ्तार तस्कर की पहचान धमदाहा थाना क्षेत्र के भदरौनी गांव निवासी धर्मेंद्र मंडल के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार दुर्गा पूजा के मद्देनजर शराब माफियाओं और शराबियों पर नकेल कसने के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है. इसी अभियान के क्रम में गांजा तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है.
यह भी पढ़ें- VIDEO : ट्रेन की खिड़की से लटकता रहा मोबाइल चोर, कहता रहा- 'मर जाऊंगा, छोड़ दो..'
दुर्गा पूजा को लेकर विभिन्न जगहों पर चेकिंग: जिले में त्यौहार के सीजन के चलते पुलिस जगह-जगह वाहन चेकिंग कर रही है. इसके अलावा शराब माफिया के खिलाफ भी छापेमारी की जा रही है. पिछले कुछ दिनों में कई शराबियों और शराब तस्करी से जुड़े लोगों को गिरफ्तार जेल भेजा गया है. पुलिस के अनुसार आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी.