पूर्णिया: जिले के बैसा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रौटा पंचायत के अरतहा गांव में अचानक आग लगने के कारण लगभग आधा दर्जन से अधिक परिवारों का घर जल कर राख हो गया. आग कैसे लगी इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है. आग लगने कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल हो गया. जैसे-तैसे स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया.
यह भी पढ़ें:- साइबर अपराधियों के हाथ लगा इंटर और मैट्रिक के छात्रों का डाटा, पास कराने के बदले मांग रहे पैसे
इस दौरान घर समेत घर में रखा अनाज, वस्त्र आदि सामग्री जल कर राख हो गया. जिला परिषद सदस्य असरारूल हक और रौटा पंचायत के मुखिया निकहत नाज ने प्रशासन से पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है.
यह भी पढ़ें:- भागलपुर: आग लगने से बस्ती के 400 घर जलकर राख, करोड़ों रुपये का नुकसान
कई लोगों के घर जलकर राख
अग्निपीड़ित परिवारों में विद्यानंद चौधरी, लतरु चौधरी, झरीलाल चौधरी, विमल चौधरी, भीमलाल चौधरी, मोसमात तिलिया देवी और सनोज चौधरी मुख्य रूप से शामिल हैं.