ETV Bharat / state

सिंचाई विभाग के कर्मचारी की सड़क दुर्घटना में मौत, पत्नी का इलाज करवाने आया था अस्पताल - पूर्णिया सड़क दुर्घटना

सिंचाईकर्मी कमलेश की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. कमलेश अपनी पत्नी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया था. पत्नी को अस्पताल में बैठाकर वह पान खाने निकल गया. लेकिन थोड़ी देर बाद कमलेश की मौत की खबर पत्नी को मिली.

सड़क दुर्घटना में सरकारी कर्मी की मौत
author img

By

Published : Sep 23, 2019, 1:15 PM IST

पूर्णिया: जिले के एक सिंचाई विभागकर्मी की मौत सड़क हादसे में हो गई. मृतक अस्पताल में अपनी पत्नी का इलाज करवाने आया था. इस दौरान वह पान खाने सड़क पर गया. लेकिन एक वाहन ने उसे टक्कर मार दी. जिसके बाद उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.

सड़क दुर्घटना में घायल कमलेश का इलाज के दौरान मौत

पति की अचानक मौत से सदमे में पत्नी
ताजा घटना जिले के सदर अस्पताल की है. जहां सोमवार को एक सिंचाईकर्मी कमलेश की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. आपको बता दें कि मृतक अपनी पत्नी शांति का इलाज कराने सदर अस्पताल आया था. पत्नी को अस्पताल में बैठाकर वह पान खाने निकला. काफी देर तक नहीं आने पर पत्नी को लगा कि वह काम से कहीं निकल गए. इसके बाद शांति अस्पताल से घर वापस आ गई.

road accident in purnea
परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

पुलिस ढूंढ रही है मौत की वजह
करीब 2 घण्टे बाद किसी ने सूचना दी की कमलेश सड़क किनारे गिर गया है, पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया. इस बात की जानकारी मिलते ही परिवार और मोहल्ले के लोग अस्पताल पहुंचे. लेकिन तब तक कमलेश की इलाज के दौरान मौत हो चुकी थी. मृतक सिंचाई विभाग में क्लर्क पद पर कार्यरत था. घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

पूर्णिया: जिले के एक सिंचाई विभागकर्मी की मौत सड़क हादसे में हो गई. मृतक अस्पताल में अपनी पत्नी का इलाज करवाने आया था. इस दौरान वह पान खाने सड़क पर गया. लेकिन एक वाहन ने उसे टक्कर मार दी. जिसके बाद उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.

सड़क दुर्घटना में घायल कमलेश का इलाज के दौरान मौत

पति की अचानक मौत से सदमे में पत्नी
ताजा घटना जिले के सदर अस्पताल की है. जहां सोमवार को एक सिंचाईकर्मी कमलेश की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. आपको बता दें कि मृतक अपनी पत्नी शांति का इलाज कराने सदर अस्पताल आया था. पत्नी को अस्पताल में बैठाकर वह पान खाने निकला. काफी देर तक नहीं आने पर पत्नी को लगा कि वह काम से कहीं निकल गए. इसके बाद शांति अस्पताल से घर वापस आ गई.

road accident in purnea
परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

पुलिस ढूंढ रही है मौत की वजह
करीब 2 घण्टे बाद किसी ने सूचना दी की कमलेश सड़क किनारे गिर गया है, पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया. इस बात की जानकारी मिलते ही परिवार और मोहल्ले के लोग अस्पताल पहुंचे. लेकिन तब तक कमलेश की इलाज के दौरान मौत हो चुकी थी. मृतक सिंचाई विभाग में क्लर्क पद पर कार्यरत था. घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Intro:ANCHOR----पूर्णिया के सिचाई विभाग कर्मी कमलेश की मौत सड़क हादसे में हो गई । कमलेश पत्नी को ईलाज के लिए सदर अस्पताल में छोड़ पान खाने निकले थे सड़क पर । अज्ञात वाहन की ठोकर से सड़क पर गिर गए और इलाज के द्वरान हुई मौत ।


Body:VO--घटना के सम्बंध में परिजन बताते है कि मृतक कमलेश अपनी पत्नी जो इलाज के लिए सदर अस्पताल लाये थे । पत्नी को अस्पताल में बैठा यह कहकर निकले की पान खाकर आ रहे है । काफी देर तक नही आने पर पत्नी को लगा कि लगता है किसी काम से व्यस्त हो निकल गए होंगे । पत्नी शांति अस्पताल से घर वापस आ गई । करीब 2 घण्टे वाद किसी ने सूचना दी की कमलेश सड़क किनारे गिर गए थे पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुँचाया है । लगता है किसी तेज रफ्तार की वाहन के चपेट में आने से यह हादसा हुआ है ।इस बात की जानकारी मिलते ही परिवार औऱ मुहल्ले के लोग अस्पताल पहुँचे । इलाज के द्वरान कमलेश की मौत हो गई । कमलेश सिचाई विभाग में क्लर्क पद पर कार्यरत थे । पिता के मृत्यु के बाद उनके जगह पर लगी थी नॉकरी । कमलेश के परिवार के साथ साथ पूरे मोहल्ले मे जानने वाले लोग बस यही कहते दिख रहे है कि वे काफ़ी मिलनसार व्यक्ति थे ।

BYTE---शांति देवी ( मृतक की पत्नी )

BYTE---मयंक कुमार ( पड़ोसी )


Conclusion:ईलाज कराने आए पत्नी का और खुद मरीज बन मौत की नींद सो गए ।

ABHAY KUMAR SINHA

E TV BHARAT

PURNIA
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.