ETV Bharat / state

रश्मि की मौत के बाद हत्यारे की गिरफ्तारी के लिए सड़क उतरीं छात्राएं, एसपी से की मुलाकात

Girls Took To Streets In Purnea: पूर्णिया में 22 वर्षीय छात्रा के रश्मि कुमारी के मौत को लेकर छात्राओं में गुस्सा है. आज शुक्रवार को छात्राएं सड़क पर उतरीं और आरक्षी अधीक्षक आमिर जावेद से मुलाकात कर रश्मि के हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग की. पढ़ें पूरी खबर.

पूर्णिया में छात्राएं सड़क पर उतरीं
पूर्णिया में छात्राएं सड़क पर उतरीं
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 15, 2023, 8:53 PM IST

Updated : Dec 15, 2023, 9:36 PM IST

पूर्णिया में छात्राएं सड़क पर उतरीं

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में छात्रा रश्मि की मौत का मामला तूल पकड़ने लगा है. शुक्रवार को पूर्णिया महाविद्यालय के छात्र एवं छात्राएं सड़क पर उतर कर पूर्णिया के आरक्षी अधीक्षक आमिर जावेद से मुलाकात की और रश्मि के हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग की है. सभी छात्राओं ने शांति मार्च कर एसएसपी ऑफिस पहुंची और हत्यारे की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की बात कही.

पूर्णिया में छात्राएं सड़क पर उतरीं: 22 वर्षीय रश्मि की मौत हो गई थी. रश्मि पूर्णिया के के हाट थाना क्षेत्र के सुख नगर में एक प्राइवेट मकान में रहती थी. जहां पर बॉयज एवं गर्ल्स हॉस्टल चलता था. रश्मि के मौत के बाद रश्मि के परिजन का आरोप था कि उसकी बेटी की हत्या की गई है. रश्मि की मौत का मामला अब तुल पकड़ता दिख रहा है. मृतका के परिजन ने अपनी बेटी की हत्या की बात बताते हुए स्थानीय थाने मामला दर्ज करवाया था.

पूर्णिया में छात्राएं सड़क पर उतरीं,  छात्राओं के साथ दिखे जाप सुप्रीमो
पूर्णिया में छात्राएं सड़क पर उतरीं, छात्राओं के साथ दिखे जाप सुप्रीमो

जाम सुप्रीमो भी छात्राओं के साथ दिखे: पूर्णिया महाविद्यालय के छात्र एवं छात्राएं सड़क पर उतरते हुए पूर्णिया के आरक्षी अधीक्षक आमिर जावेद से मुलाकात कर अपने दोस्त की हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग की है.इस दौरान जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव भी छात्र-छात्राओं के साथ सड़क पर दिखे.

"रश्मि की मौत संदिग्ध है. रश्मि किसी व्यक्ति को कुछ गलत करते देख ली होगी या फिर कोई ऐसी राज को वह जान रही थी. जो उसकी हत्या की वजह बनी है. हॉस्टल में ब्वायज और गर्ल्स दोनों रहते थे. यह आत्महत्या का मामला नहीं लगता है." - प्रीति, रश्मि की दोस्त

प्राइवेट मकान में चल रहे गर्ल्स एवं बॉयज हॉस्टल: रश्मि ने खुदकुशी की थी या उसकी हत्या की गई है. इस मामले में मकान मालिक संदेह के घेरे में आते दिख रहे हैं. मकान मालिक के द्वारा दिए गए पुलिस के बयान बराबर बदलते दिख रहे हैं. सबसे बड़ी बात सामने आती है कि प्राइवेट मकान में चल रहे गर्ल्स एवं बॉयज हॉस्टल की जानकारी ना तो स्थानीय थाने की थी और नहीं नगर निगम को.

ये भी पढ़ें

Murder In Purnea: कमरे के आगे कचरा देख भाई ने भाई को उतारा मौत के घाट

पूर्णिया में युवक की पीटकर की हत्या, अपराधी शव दफनाने की रहे थे तैयारी, तभी...

पूर्णिया में छात्राएं सड़क पर उतरीं

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में छात्रा रश्मि की मौत का मामला तूल पकड़ने लगा है. शुक्रवार को पूर्णिया महाविद्यालय के छात्र एवं छात्राएं सड़क पर उतर कर पूर्णिया के आरक्षी अधीक्षक आमिर जावेद से मुलाकात की और रश्मि के हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग की है. सभी छात्राओं ने शांति मार्च कर एसएसपी ऑफिस पहुंची और हत्यारे की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की बात कही.

पूर्णिया में छात्राएं सड़क पर उतरीं: 22 वर्षीय रश्मि की मौत हो गई थी. रश्मि पूर्णिया के के हाट थाना क्षेत्र के सुख नगर में एक प्राइवेट मकान में रहती थी. जहां पर बॉयज एवं गर्ल्स हॉस्टल चलता था. रश्मि के मौत के बाद रश्मि के परिजन का आरोप था कि उसकी बेटी की हत्या की गई है. रश्मि की मौत का मामला अब तुल पकड़ता दिख रहा है. मृतका के परिजन ने अपनी बेटी की हत्या की बात बताते हुए स्थानीय थाने मामला दर्ज करवाया था.

पूर्णिया में छात्राएं सड़क पर उतरीं,  छात्राओं के साथ दिखे जाप सुप्रीमो
पूर्णिया में छात्राएं सड़क पर उतरीं, छात्राओं के साथ दिखे जाप सुप्रीमो

जाम सुप्रीमो भी छात्राओं के साथ दिखे: पूर्णिया महाविद्यालय के छात्र एवं छात्राएं सड़क पर उतरते हुए पूर्णिया के आरक्षी अधीक्षक आमिर जावेद से मुलाकात कर अपने दोस्त की हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग की है.इस दौरान जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव भी छात्र-छात्राओं के साथ सड़क पर दिखे.

"रश्मि की मौत संदिग्ध है. रश्मि किसी व्यक्ति को कुछ गलत करते देख ली होगी या फिर कोई ऐसी राज को वह जान रही थी. जो उसकी हत्या की वजह बनी है. हॉस्टल में ब्वायज और गर्ल्स दोनों रहते थे. यह आत्महत्या का मामला नहीं लगता है." - प्रीति, रश्मि की दोस्त

प्राइवेट मकान में चल रहे गर्ल्स एवं बॉयज हॉस्टल: रश्मि ने खुदकुशी की थी या उसकी हत्या की गई है. इस मामले में मकान मालिक संदेह के घेरे में आते दिख रहे हैं. मकान मालिक के द्वारा दिए गए पुलिस के बयान बराबर बदलते दिख रहे हैं. सबसे बड़ी बात सामने आती है कि प्राइवेट मकान में चल रहे गर्ल्स एवं बॉयज हॉस्टल की जानकारी ना तो स्थानीय थाने की थी और नहीं नगर निगम को.

ये भी पढ़ें

Murder In Purnea: कमरे के आगे कचरा देख भाई ने भाई को उतारा मौत के घाट

पूर्णिया में युवक की पीटकर की हत्या, अपराधी शव दफनाने की रहे थे तैयारी, तभी...

Last Updated : Dec 15, 2023, 9:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.