पूर्णिया: फल मंडियों पर भी बाकी बाजारों की तरह लॉकडाउन का असर देखने को मिल रहा है. लोग घरों से नहीं निकल रहे, जिसके कारण फल की बिकरी नहीं हो रही. ग्रामीण और शहर सभी जगह एक जैसा ही हाल है. फल विक्रेताओं और व्यापारियों की परेशानियां लॉकडाउन के चलते बढ़ गई हैं.
जिले के बनमनखी प्रखंड की फल मंडी में हर मौसम में लोगों की भीड़ देखने को मिलती थी, लेकिन लॉकडाउन के चलते बाजर में कोई खरीद्दार नहीं आ रहा. इससे व्यापारी काफी परेशान हैं और उन्हे अपनी दुकाने बंद करनी पड़ी हैं.
दुकानों पर लगाना पड़ रहा है ताला
फल विक्रेताओं का कहना है कि खरीद्दार नहीं आ रहे और फल दुकानों में ही पड़े-पड़े सड़ रहे हैं. इसकी वजह से भारी नुकसान हो रहा है. इसके चलते दुकानदार दुकानों में कम फल रख रहे हैं और कुछ तो दुकाने बंद कर रहे हैं. दुकानदारों का कहना है कि वे फल की खरीद में पैसा नहीं फंसाना चाहते.
दिनभर में न के बराबर हो रही कमाई
फल विक्रेता बताते हैं कि सामान्य दिनों में फल मंडियों में ज्यातर फल शाम तक बिक जाते हैं और अगले दिन मार्केट में ताजे फल लाए जाते हैं. अब लॉकडाउन के चलते खरीद्दारों के न आने के चलते बड़ी मुश्किल से 100-200 रुपये की बिकरी हो रही है.