पूर्णियाः बिहार के पूर्णिया में के अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई. पहली घटना पूर्णिया के सदर थाना क्षेत्र के कृषि कॉलेज के पास घटी जहां एक की हुई मौत हो गई. वहीं, पूर्णिया केके नगर थाना क्षेत्र में दो की मौत हुई. इसके अलावा मीरगंज थाना क्षेत्र के चंपावती गांव में एक की हुई मौत हो गई. इस घटना के बाद होली में खुशियों का माहौल मातम में बदल गया.
ये भी पढ़ेंः Patna Road Accident: महिला को वाहन ने कुचला, मौत के बाद मुआवजे को लेकर सड़क जाम और आगजनी
दोस्तों के साथ होली खेलकर लौट रहा था युवकः पहली घटना पूर्णिया के सदर थाना क्षेत्र में घटी मृतक के पिता बेचन ने बताया कि उनका बेटा बाइक से अपने दो दोस्तों के साथ कस्बा से पूर्णिया होली का रंग खेलने गया था, जब वो वापस कस्बा लौट रहा था उसी समय सदर थाना क्षेत्र के कृषि कॉलेज के समीप विपरित दिशा से तेज रफ्तार से आ रही ट्रक के अंदर बाइक चला गया. जिससे ओम कुमार की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. वहीं उसका दो सहयोगी बुरी तरह जख्मी हो गया. जिसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है घटना के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है
तेज रफ्तार के कारण हुई मौतः वहीं, दूसरी घटना पूर्णिया के के नगर थाना क्षेत्र के चूनापुर वन विभाग तीन टोलिया के समीप घटी, जहां कार और बाइक की टक्कर में बाइक सवार अर्जुन साह एवं गोपाल साह की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. तीसरी घटना पूर्णिया के सरसी थाना क्षेत्र के चंपावती में हुई जहां ऑटो पलट जाने से अर्जुन साह नामक युवक की मौत हो गई. मृतक के परिजन ने बताया कि अनुमान लगाया जा रहा है कि ऑटो ड्राइवर शराब के नशे में था और तेज रफ्तार की वजह से संतुलन खोने पर ऑटो पलट गई और घटना में अर्जुन की मौत हो गई.
"जितनी भी घटना घटी है, सभी होली के हुड़दंग में शराब के नशे में घटी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही ही पता चल पाएगा की सभी मृतक शराब का सेवन किए थे या नहीं"- सुरेन्द प्रसाद, सिपाही