धनबाद/पूर्णिया: झरिया के जामाडोबा स्थित किन्नर समाज की झारखंड प्रदेश अध्यक्ष छमछम देवी के आवास पर बिहार बंगाल और उत्तर प्रदेश के किन्नर पहुंचे. किन्नरों में बिहार के एक जिले के पार्षद रह चुकी मुन्ना भी शामिल थी. अध्यक्ष के आवास पर मौजूद अन्य किन्नरों ने उन सभी का गाजे-बाजे और नाच गाना के साथ उनका स्वागत किया.
छमछम देवी के आवास पहुंची मुन्ना किन्नर ने बताया कि बिहार के मीरगंज से जिला पार्षद रह चुकी हैं और वह विधानसभा चुनाव में लोजपा के टिकट पर चुनाव भी लड़ चुकी हैं. काफी समय से झारखंड के किन्नर समाज की प्रदेश अध्यक्ष छमछम देवी से मुलाकात करने की सोच रहे थे, लेकिन समय नहीं मिलने के कारण नहीं पहुंच पा रहे थे. वे आज यहां समय निकालकर पहुंचे हैं. इस दौरान किन्नर समाज एकजुट हो और आगे किस तरह समाज को आगे ले जाना है. इस बात को लेकर छमछम देवी संग चर्चा की गई है.
ये भी पढ़ें- पूर्णिया: उर्वरक विक्रेता संघ का DAO पर 20 करोड़ रुपये रिश्वत लेने का आरोप
मुन्ना किन्नर बिहार के मीरगंज से जिला पार्षद रह चुकी हैं. इससे पहले उन्होंने साल 2006 में भी जिला पार्षद का चुनाव लड़ा था, लेकिन भाजपा के चंद्रमोहन राय से महज 17 वोटों से हार गए थे. इसके बाद उन्होंने साल 2012 में फुलवरिया से किस्मत आजमाई और मीरगंज से पार्षद बन गए. फुलवरिया राजद प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद का पैतृक गांव है.
बिहार विधानसभा चुनाव के इतिहास में पहली बार किसी राजनीतिक दल ने किन्नर प्रत्याशी को मैदान में उतारा था. सारण जिले के हथुआ विधानसभा क्षेत्र से चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी ने राम दर्शन प्रसाद उर्फ मुन्ना किन्नर को उम्मीदवार बनाया था और उनका सीधा मुकाबला जदयू प्रत्याशी रामसेवक सिंह से हुआ था जो राज्य सरकार में समाज कल्याण मंत्री रह चुके हैं.