पूर्णियाः बिहार के पूर्णिया के डगरूआ थाना क्षेत्र (Dagarua police station) में एनएच 31 पर उत्पाद विभाग की टीम ने एक डाक पार्सल वाहन और एक पिकअप वैन से भारी मात्रा में विदेशी शराब (Foreign Liquor Recovered From Postal Parcel Van) बरामद की. जिसकी कीमत लगभग 40 लाख रुपये बताई जा रही है. ये शराब पिकअप वैन के अंदर बने तहखाने में छुपाकर बंगाल से बिहार लाई जा रही थी, जिसे उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के अधार पर पकड़ लिया. इस दौरान दो शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया.
ये भी पढ़ेंः VIDEO: ये कैसी शराबबंदी! गटर में गिरा शराब के नशे में चूर एंबुलेंस चालक
40 लाख रुपये की विदेशी शराब जब्त: पूर्णिया में शराब तस्कर और उत्पाद विभाग के बीच चूहे बिल्ली का खेल जारी है. शराब तस्कर रोज नए-नए तरीके अपनाकर शराब की तस्करी कर रहे हैं. इसी बीच उत्पाद विभाग की टीम ने मंगलवार को डाक पार्सल वाहन में छुपाकर लाई जा रही 40 लाख रुपये की विदेशी शराब जब्त कर ली. डाक पार्सल वाहन से ढाई सौ कॉर्टन शराब पकड़ी गई है. जबकि पिकअप वैन के तहखाने से भी करीब 50 लीटर टेट्रा पैक शराब पकड़ी गई.
शराब से भरे दो वाहन जब्त : उत्पाद अधीक्षक दीनबंधू ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि बंगाल से पार्सल डाक वाहन में शराब तस्कर भारी मात्रा में शराब लेकर आ रहा है. इस अधार पर जांच के दौरान डगरूआ के पास एक पार्सल डाक वाहन और एक पिकअप वाहन को पकड़ लिया गया. पिकअप वाहन में तहखाना बनाकर शराब लाया जा रहा था. जबकि डाक पार्सल वाहन में भी पार्सल के सामान की जगह शराब लाई जा रही थी. इस दौरान दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि शराब तस्कर अब नए नए तरीके अपनाकर शराब की तस्करी कर रहे हैं.
"गुप्त सूचना मिली थी कि बंगाल से पार्सल डाक वाहन में शराब तस्कर भारी मात्रा में शराब लेकर आ रहा है. इसी अधार पर जांच के दौरान डगरूआ के पास एक पार्सल डाक वाहन और एक पिकअप वाहन को पकड़ लिया गया. जिसमें 40 लाख मुल्य की शराब भरी थी. दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है"- दीनबंधू, उत्पाद अधीक्षक