ETV Bharat / state

पूर्णिया में तस्कर ने श्मशान से 5 शव किया गायब, जांच में जुटी पुलिस - ईटीवी भारत न्यूज

पूर्णिया के श्मशान घाट पर दफनाये गये शव की चोरी कर ली गई है. बताया जाता है कि नालकी श्मशान पर कब्र से खोदकर पांच शव को वहां से गायब कर दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर.

पूर्णिया में तस्कर
पूर्णिया में तस्कर
author img

By

Published : Aug 26, 2022, 2:30 PM IST

Updated : Aug 26, 2022, 5:49 PM IST

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया श्मशान में दफनाये गये शव (Theft Of Dead Body buried in Crematorium of Purnea) पर तस्करों की नजर पड़ी है. एक ताजा मामले के अनुसार पूर्णिया के कसवां थाना के नालकी श्मशान से 5 शव गायब होने का मामला सामने आया है. इस श्मशान से शव गायब होने का यह पहला मामला नहीं है, इसके पहले भी दो बार और इस तरह की घटना को तस्करों ने अंजाम दिया है. वही इस मामले पर पूछे जाने पर पूर्णिया के आरक्षी उपाधीक्षक ने बताया कि उनके संज्ञान में जांच की जाएगी.

यह भी पढ़ें - पूर्णिया में बाइक चोर की जमकर हुई पिटाई, मामले की जांच में जुटी पुलिस

पूर्णिया में लाशों की चोरी: मामला पूर्णिया जिला के कसबा थाना क्षेत्र का है, जहां नौलखा स्थित श्मशान घाट से कब्र में दफनाए गए पांच मुर्दों की चोरी हो गई है. कुल 8 शवों की चोरी की गई है. यहां नौलखा स्थित श्मशान घाट में वैसे हिन्दू अपना शव दफनाते हैं. जिनके पास शव को जलाने के लिए पैसे नहीं होते हैं. जिले में लाशों की चोरी का खुलासा तब हुआ, जब गुरुवार को स्थानीय ग्रामीण अपनी मवेशी चराने श्मशान गए हुए थे. वहां देखा कि पांच कब्र की मिट्टी खोदी हुई थी और कब्र में रखे मुर्दे गायब थे.

पहले भी हुई है लाशों की चोरी: स्थानीय ग्रामीण राम कुमार महतो ने बताया कि इस श्मशान घाट पर महादलित समुदाय के लोगों के शवों को दफनाया जाता है. श्मशान घाट से एक साथ पांच मुर्दों के चोरी होने से स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है. उन्होंने बताया कि इसी श्मशान घाट से वर्ष 2014 में डबल में दफनाया गया 7 मुर्दों की चोरी हो चुकी थी.

यह भी पढ़ें - बिहार में नाइट कर्फ्यू का ऐलान, ऑनलाइन संचालित होंगे स्कूल, श्रद्धालुओं के लिए मंदिर भी बंद

ग्रामीण ने कहा कि अब तो मुर्दे भी सुरक्षित नहीं हैं. लोगों को पहले अपने घरों में चोरी थी लेकिन अब श्मशान से मुर्दों की भी चोरी हो रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि गरीबी के चलते लोग पैसे के अभाव में शव को जलाने के बजाय दफना देते हैं. लोगों ने श्मशान घाटों के घेराबंदी की भी मांग की है. वहां तांत्रिक क्रिया के लिये लोग मुर्दे की चोरी कर रहे हैं. लाशों की तस्करी कर उसे मेडिकल कॉलेज में भेजा जा रहा है.

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया श्मशान में दफनाये गये शव (Theft Of Dead Body buried in Crematorium of Purnea) पर तस्करों की नजर पड़ी है. एक ताजा मामले के अनुसार पूर्णिया के कसवां थाना के नालकी श्मशान से 5 शव गायब होने का मामला सामने आया है. इस श्मशान से शव गायब होने का यह पहला मामला नहीं है, इसके पहले भी दो बार और इस तरह की घटना को तस्करों ने अंजाम दिया है. वही इस मामले पर पूछे जाने पर पूर्णिया के आरक्षी उपाधीक्षक ने बताया कि उनके संज्ञान में जांच की जाएगी.

यह भी पढ़ें - पूर्णिया में बाइक चोर की जमकर हुई पिटाई, मामले की जांच में जुटी पुलिस

पूर्णिया में लाशों की चोरी: मामला पूर्णिया जिला के कसबा थाना क्षेत्र का है, जहां नौलखा स्थित श्मशान घाट से कब्र में दफनाए गए पांच मुर्दों की चोरी हो गई है. कुल 8 शवों की चोरी की गई है. यहां नौलखा स्थित श्मशान घाट में वैसे हिन्दू अपना शव दफनाते हैं. जिनके पास शव को जलाने के लिए पैसे नहीं होते हैं. जिले में लाशों की चोरी का खुलासा तब हुआ, जब गुरुवार को स्थानीय ग्रामीण अपनी मवेशी चराने श्मशान गए हुए थे. वहां देखा कि पांच कब्र की मिट्टी खोदी हुई थी और कब्र में रखे मुर्दे गायब थे.

पहले भी हुई है लाशों की चोरी: स्थानीय ग्रामीण राम कुमार महतो ने बताया कि इस श्मशान घाट पर महादलित समुदाय के लोगों के शवों को दफनाया जाता है. श्मशान घाट से एक साथ पांच मुर्दों के चोरी होने से स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है. उन्होंने बताया कि इसी श्मशान घाट से वर्ष 2014 में डबल में दफनाया गया 7 मुर्दों की चोरी हो चुकी थी.

यह भी पढ़ें - बिहार में नाइट कर्फ्यू का ऐलान, ऑनलाइन संचालित होंगे स्कूल, श्रद्धालुओं के लिए मंदिर भी बंद

ग्रामीण ने कहा कि अब तो मुर्दे भी सुरक्षित नहीं हैं. लोगों को पहले अपने घरों में चोरी थी लेकिन अब श्मशान से मुर्दों की भी चोरी हो रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि गरीबी के चलते लोग पैसे के अभाव में शव को जलाने के बजाय दफना देते हैं. लोगों ने श्मशान घाटों के घेराबंदी की भी मांग की है. वहां तांत्रिक क्रिया के लिये लोग मुर्दे की चोरी कर रहे हैं. लाशों की तस्करी कर उसे मेडिकल कॉलेज में भेजा जा रहा है.

Last Updated : Aug 26, 2022, 5:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.