पूर्णिया : बिहार के पूर्णिया में बनमनकी नगर परिषद के सभापति पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई. गाड़ी में पूरा परिवार सवार था. यहां बड़ी वारदात हो सकती थी अगर ड्राइवर ने सूझबूझ न दिखाई होती. बता दें कि बनमनखी नगर परिषद की सभापति संजना देवी, उनकी बहू और बेटा स्कॉर्पियो पर सवार होकर जा रहे थे इसी बीच 3 अपराधियों ने देसी हथियार से फायरिंग कर दिया. फायरिंग में स्कॉर्पियों में सवार सभापति का पूरा परिवार बाल बाल बच गया. हालांकि गोलीबारी कर भाग रहे एक बदमाश को स्थानीय लोगों ने दबोच लिया. जबकि 2 फरार हो गए.
''ड्राइवर की सूझबूझ से एक अपराधी को पकड़ लिया गया है. जबकि दो अपराधी भागने में सफल रहा. पकड़े गए अपराधी के पास से देसी कट्टा और मोबाइल भी बरामद हुआ है. घटना का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. लेकिन पुलिस जांच में जुटी हुई है. पब्लिक की पिटाई के वजह से गिरफ्तार अपराधी की हालत खराब है. उसे इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. जल्द ही अन्य दो अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.''- हुलास कुमार, एसडीपीओ
बनमनखी सभापति पर जानलेवा हमला नाकाम: बता दें कि गोली की आवाज सुनकर इलाके में सनसनी फैल गई. लेकिन जैसे ही लोगों को पता चला कि बदमाशों ने बनमनखी सभापति की गाड़ी पर हमला कर दिया है, वैसे ही स्थानीय लोगों ने इकट्ठा होकर आरोपी को हथियार के साथ पकड़ लिया. लोगों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया. संजना देवी के पति नरेश यादव ने कहा कि उनकी पत्नी सभापति संजना देवी मेरी बहू और बेटे के साथ डॉक्टर को दिखा कर लौट रहीं थी तभी ये हमला किया गया.
''बनमनखी के टीवीएस शोरूम के पास बाइक सवार तीन अपराधइयों ने मेरी फैमिली की गाड़ी पर फायरिंग कर दी. वो डॉक्टर को दिखाकर लौट रहीं थी. अपराधियों ने दो राउंड फायरिंग की लेकिन मेरा परिवार दोनों बार बच गया.''- नरेश यादव, संजना देवी बनमनखी सभापति के पति