पूर्णियाः बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के दौरान जिले के धमदाहा विधानसभा क्षेत्र में ग्रामीणों और पुलिस बल के बीच झड़प हो गई, जिसमें सीआईएसएफ के जवानों ने गोली चला दी.
इस दौरान 3 वोटरों को हिरासत में लिया गया है, जिससे गांव वालों में आक्रोश देखा जा रहा है. वहीं, गांव वालों ने मतदान नहीं करने की चेतावनी दी है. यह मामला धमदाहा प्रखंड के नगर का बूथ संख्या 282 का है.
जानकारी के अनुसार वोटर की पिटाई के बाद लोग भड़क गए, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने हवाई फायरिंग की. असामाजिक तत्व को पकड़ने के लिए पुलिस प्रशासन लगातार गश्त कर रही है.
वहीं, दूसरी ओर कटिहार के फलका थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय पोठिया बूथ संख्या 86 पर पुलिस की ओर से लाठीचार्ज की वारदात सामने आ रही है. जानकारी के अनुसार बूथ पर अनियंत्रित भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा.