पूर्णिया: बिहार के पूर्णियां में चलती ट्रक में अचानक आग लग गई और ट्रक धू-धू कर जलने लगा. घटना जिले के कस्बा थाना क्षेत्र की है. जहां एनएच 57 पर झरना पुल के पास एक चलती ट्रक में अचानक से आग लग गई. बताया जाता है कि जैसे ही ट्रक में आग लगी. ड्राइवर और खलासी ट्रक से बाहर कूद गया. देखते ही देखते आग की लपट इतनी तेज हो गई कि पूरा ट्रक जलकर राख हो गया.
ये भी पढ़ें- Rohtas News: रोहतास में धूं धूंकर जला ट्रक, वेल्डिंग करने वाला मैकेनिक भी झुलसा, देखें VIDEO
चलती ट्रक में लगी आग: आग की लपट देख आस-पास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़े और आग पर अपने अपने स्तर से आग पर काबू पाने की कोशिश की. घटना की जानकारी अग्निशामक की टीम को भी दी गई जो घटनास्थल पर पहुंची तब तक काफी देर हो चुका था. ट्रक ड्राइवर और खलासी अभी तक घटनास्थल पर नहीं पहुंचा है. घटना का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें ट्रक धू-धू कर जलते हुए दिख रहा है.
ट्रक ड्राइवर ने किसी तरह बचाई जान: जब तक ट्रक ड्राइवर और खलासी पुलिस के समक्ष नहीं पहुंचेगा, तब तक यह पता नहीं लग पाएगा कि ट्रक कहां से आ रही थी और कहां जा रही थी. जली ट्रक देखकर पता चलता है कि ट्रक खाली था और उसपर सामान लोड नहीं था. सबसे बड़ी बात तो यह है कि इस आग की चपेट में आने से किसी भी प्रकार का जान माल का नुकसान नहीं हुआ. कुछ देर तक सड़क पर आवागमन ठप हो गया था. बाद में प्रशासन की मदद से सड़क पर आवागमन चालू करवाया गया.