पूर्णिया: युवक को थप्पड़ मारने के मामले में भाजपा विधायक ( Bjp Mla ) विजय खेमका बुरी तरह फंसते नजर आ रहे हैं. सदर थाना क्षेत्र के गुलाबबाग स्थित महादलित टोले में मन की बात कार्यक्रम के दौरान विधायक विजय से सवाल पूछने पर एक महादलित को थप्पड़ जड़ने से जुड़े मामले को लेकर पीड़ित ने अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति थाना में सदर विधायक विजय खेमका और उनके अंगरक्षक के खिलाफ मामला दर्ज ( Fir Registered ) कराया गया है.
इसे भी पढ़ें : पूर्णियाः 'मुर्गी' का पीछा करते हुए दूसरे जिले में घुसी पुलिस, फिर देखें क्या हुआ.
थाने में दर्ज हुई एफआईआर
जानकारी के मुताबिक, एससी-एसटी थानाध्यक्ष वैद्यनाथ रजक ने गुलाबबाग महादलित बस्ती जाकर लोगों से पूछताछ कर घटना की पुष्टि की है. जिसके बाद थाना में भाजपा विधायक और उनके बॉडीगार्ड के खिलाफ कांड संख्या 38/2021 दर्ज कर लिया गया है. मामला दर्ज होते ही विधायक और उनके बॉडीगागर्ड की मुश्किलें बढ़ गई हैं.
लटक रही गिरफ्तारी की तलवार
प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पूर्णिया कांग्रेस के जिलाध्यक्ष इंदु सिन्हा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि भाजपा का दलित महादलित प्रेम अब क्यों नहीं दिखाई पड़ रहा. 'कांग्रेस हमेशा दलित समाज के न्याय के पक्षधर रही हैं. जब तक विधायक के ऊपर दर्ज किये गए मुकदमा में कार्रवाई नहीं होती है, तब तक कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी.' :- इंदु सिन्हा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष
ये भी पढ़ें : जलजमाव का सवाल सुन भड़के विधायक, बॉडीगार्ड ने युवक को जड़ा थप्पड़
विधायक की गिरफ्तारी और इस्तीफे की मांग
वहीं सदर विधायक विजय खेमका पर एफआईआर दर्ज होने के बाद बहुजन क्रांति मोर्चा के जिला संयोजक अजय पासवान उर्फ अजय भारती ने भाजपा विधायक की गिरफ्तारी और इस्तीफा की मांग की है. 'देर से ही सही मामला तो दर्ज हुआ. 24 घंटे के बाद कई संगठनों द्वारा विरोध के बाद थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई.' :- निरंजन कुशवाहा, समाजसेवी