पूर्णिया: सरकार एक ओर तो अंतरजातीय विवाह (Inter Caste Marriage) करने पर लोगों को प्रोत्साहन के साथ आर्थिक रूप से मदद भी कर रही है. लेकिन दूसरी ओर इसके कुछ विरोधी भी बैठे हुए हैं. ऐसा ही एक मामला पूर्णिया (Purnea) जिले में देखने को मिला है. जहां एक प्रेमी जोड़े को अंतरजातीय विवाह करना महंगा पड़ गया.
इसे भी पढ़ें: LIVE VIDEO: लगाया गया भोले बाबा का जयकारा... एक चुटकी सिंदूर भरवाकर दुल्हनिया चली ससुराल
मामला चंपानगर ओपी के चिरैया रहिका गांव ( Chiraya Rahika Village) का है. जहां एक प्रेमी जोड़े को अंतरजातीय शादी करने की कुछ ऐसी सजा दे दी गई कि उन्हें दर-दर भटकना पड़ रहा है. लड्डू कुशवाहा समाज से और उसकी पत्नी सोनी गंगोत्री समाज से हैं. बता दें कि 4 साल से दोनों के बीच प्रेम संबंध चल रहा था. वहीं 2020 में उन लोगों ने दिल्ली भागकर शादी कर ली थी. युवक के गांव के लोग प्रेम विवाह और अंतरजातीय विवाह के विरोध में हैं.
ये भी पढ़ें: 'प्रियंका तुम मुझे भूल जाओ...' बचपन के प्यार को पाने के लिए घर से भागी लड़की, दिलचस्प है ये लव स्टोरी
शादी करने के बाद युवक लड्डू सिंह दिल्ली में ही रहकर एक फैक्ट्री में नौकरी करने लगा. फैक्ट्री में काम करने के दौरान लड्डू का एक हाथ मशीन से कट गया. हाथ कटने के बाद मालिक ने उसे नौकरी से भी निकाल दिया. बता दें कि इसी बीच सोनी गर्भवती भी हो गई थी. एक तो लॉकडाउन और दूसरी ओर लड्डू को नौकरी से निकाल दिए जाने के बाद पति-पत्नी के सामने दो जून की रोटी की समस्या आ पड़ी.
ऐसी स्थिति में दोनों अपने गांव लौट आए, जिससे उन्हें कुछ सहायता मिल सके. लेकिन गांव आने पर लड्डू को पता चला कि उसकी पत्नी के भाई और गांव के कुछ लोगों ने पंचायत कर लड़के के पिता से एक बांड पेपर पर हस्ताक्षर करवा लिया है. उनसे बांड भरवाया गया कि यदि लड़का-लड़की पांच साल से पहले गांव आए या किसी तरह उन लोगों की मदद की गई तो, उन्हें ढाई लाख रुपये जुर्माना देना होगा. जिसके बाद पीड़िता सोनी देवी और पति लड्डू सिंह ने एसपी दयाशंकर से फरियाद लगाई है.
'गांव के कुछ लोगों ने स्टांप पेपर पर अंगुठा का निशान जबरन लिया था. अब वे लोग कह रहे हैं कि या तो ढाई लाख रुपये जुर्माना भरो नहीं तो लड़का-लड़की को घर से भगाओ. ऐसी परिस्थिति में क्या करें कुछ समझ में नहीं आ रहा है.' -सत्य नारायण सिंह, सोनी के ससुर
'एक तरफ सरकार अंतरजातीय विवाह करने पर ईनाम देने की बात करती है. वहीं आज भी समाज में कुछ चन्द ठेकेदार इनसे ढाई लाख रुपये जुर्माना मांग रहे हैं.' -दिलीप कुमार, अधिवक्ता
इस बात पर पूछे जाने पर एसपी दयाशंकर ने बताया कि पीड़ितों के माध्यम से आवेदन मिला है. इसक मामले की जांच कराई जा रही है. दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.
'समाज हम दोनों को रहने नहीं दे रहा है. ढाई लाख रुपये का जुर्माना मांगा जा रहा है, इसके साथ ही धमकी दी जा रही है कि घर से भगाकर जान से मार देंगे. अभी घर से निकाल दिया गया है. हमलोग एसपी से फरियाद लगाने केलिए निकले हुए हैं.' -लड्डू सिंह, पीड़ित