ETV Bharat / state

Purnea news: बकाया रुपए मांगने पर हिंसक झड़प, महिला सहित दो लोग गंभीर रूप से जख्मी - Bihar news

Bihar Crime बिहार के पूर्णिया में हिंसक झड़प में एक महिला सहित दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. दोनों को पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. पीड़ित ने बताया कि दुकान का बकाया रुपए मांगने पर बकायेदार ने हमला कर दिया. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 23, 2023, 3:53 PM IST

पूर्णियाः बिहार के पूर्णिया में हिंसक झड़प (Violent clash in Purnea) का मामला सामने आया है. जिसमें दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस घटना में दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना जिले के केहाट थाना के हाउसिंग बोर्ड इलाके की है. किराना दुकान का बकाया रुपए मांगने पर ग्राहक ने महिला की पिटाई कर दी. बहन को पीटता देख बचाने गए भाई के सिर पर रड से वारकर बुरी तरह घायल कर दिया. सरेआम महिला दुकानदार को लोग पीटटे रहे. दोनों भाई-बहन को इलाज के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया.

यह भी पढ़ेंः Liquor Smuggler Attack: दरभंगा में उत्पाद विभाग की टीम पर हमला, कई पुलिसकर्मी घायल

5000 रुपए को लेकर मारपीटः घायल सज्जाद अंसारी ने बताया कि उनकी बहन जोहरी खातून हाउसिंग बोर्ड में घर में एक किराने की दुकान चलाती है. वहीं बगल के रहने वाले मो. आजाद बगल जोहरी खातून की दुकान से राशन लेकर जाता था. वह बोलता था जब मैं बाहर से आऊंगा तो सारा पैसा आपको भुगतान कर दूंगा. जब बकायेदार का बिल 5000 के आसपास हुआ तो दुकानदार परेशान हो गई. बकायदार मो. आजाद अपना घर आया तो किराना दुकान चलाने वाली जोहरी खातून, बकायेदार से बकाया रुपए मांगने लगी.

छानबीन में जुटी पुलिसः इसी बात को लेकर आजाद गुस्सा हो गया. अपनी दबंगई दिखाते हुए अपने साथियों के साथ जोहरी की दुकान आ धमका और उसके साथ मारपीट करने लगा. यह देख उसके बचाव में भाई सज्जाद अंसारी गए. जिसके बाद बकायेदार मो. आजाद के सभी साथियों ने सज्जाद अंसारी के साथ भी मारपीट शुरू कर दी. सिर पर रड से वार कर बुरी तरह घायल कर दिया. हंगामा बढ़ता देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस पीड़ित महिला दुकानदार व उसके भाई को इलाज के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज भेज दिया. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई होगी.

"दुकान का बकाया को लेकर विवाद हुआ था. मो. आजाद दुकान से सामान लेता था. इसी का रुपए मांगने पर मेरे बहन के साथ मारपीट की. जब हम इस बारे में पूछने गए कि क्यों मार रहे हो तो उसने मेरे साथ भी मारपीट की." -सज्जाद अंसारी, पीड़िता का भाई

पूर्णियाः बिहार के पूर्णिया में हिंसक झड़प (Violent clash in Purnea) का मामला सामने आया है. जिसमें दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस घटना में दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना जिले के केहाट थाना के हाउसिंग बोर्ड इलाके की है. किराना दुकान का बकाया रुपए मांगने पर ग्राहक ने महिला की पिटाई कर दी. बहन को पीटता देख बचाने गए भाई के सिर पर रड से वारकर बुरी तरह घायल कर दिया. सरेआम महिला दुकानदार को लोग पीटटे रहे. दोनों भाई-बहन को इलाज के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया.

यह भी पढ़ेंः Liquor Smuggler Attack: दरभंगा में उत्पाद विभाग की टीम पर हमला, कई पुलिसकर्मी घायल

5000 रुपए को लेकर मारपीटः घायल सज्जाद अंसारी ने बताया कि उनकी बहन जोहरी खातून हाउसिंग बोर्ड में घर में एक किराने की दुकान चलाती है. वहीं बगल के रहने वाले मो. आजाद बगल जोहरी खातून की दुकान से राशन लेकर जाता था. वह बोलता था जब मैं बाहर से आऊंगा तो सारा पैसा आपको भुगतान कर दूंगा. जब बकायेदार का बिल 5000 के आसपास हुआ तो दुकानदार परेशान हो गई. बकायदार मो. आजाद अपना घर आया तो किराना दुकान चलाने वाली जोहरी खातून, बकायेदार से बकाया रुपए मांगने लगी.

छानबीन में जुटी पुलिसः इसी बात को लेकर आजाद गुस्सा हो गया. अपनी दबंगई दिखाते हुए अपने साथियों के साथ जोहरी की दुकान आ धमका और उसके साथ मारपीट करने लगा. यह देख उसके बचाव में भाई सज्जाद अंसारी गए. जिसके बाद बकायेदार मो. आजाद के सभी साथियों ने सज्जाद अंसारी के साथ भी मारपीट शुरू कर दी. सिर पर रड से वार कर बुरी तरह घायल कर दिया. हंगामा बढ़ता देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस पीड़ित महिला दुकानदार व उसके भाई को इलाज के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज भेज दिया. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई होगी.

"दुकान का बकाया को लेकर विवाद हुआ था. मो. आजाद दुकान से सामान लेता था. इसी का रुपए मांगने पर मेरे बहन के साथ मारपीट की. जब हम इस बारे में पूछने गए कि क्यों मार रहे हो तो उसने मेरे साथ भी मारपीट की." -सज्जाद अंसारी, पीड़िता का भाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.