पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया (Purnea) जिले में अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है. इन दिनों अपराधी पूर्णिया के व्यापारियों के गोदामों को बना रहे हैं. इसी प्रकार की एक घटना पिछले दो दिनों में फिर घटी है. यहां अपराधी एक गोदाम के गार्ड को बंधन बनाकर 10-15 लाख के सामान लूट ले गये. पुलिस इस लूट कांड की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: पूर्णिया: 85 किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार
पूर्णिया के सदर थाना क्षेत्र के गुलाबबाग मंडी इमामी एग्रो लिमिटेड कंपनी के गोदाम में गार्ड मोहम्मद आलम को बंधक बनाकर अपराधी लगभग 10 से 15 लाख का सामान ट्रक पर लाद कर आसानी से चंपत हो (Robbery From Warehouse in Purnea) गये. अपराधियों द्वारा बंधक बनाये गये गार्ड ने बताया कि पहले दो अपराधी गोदाम के पास पहुंचे. उन्होंने गार्ड के सिर पर पिस्टल सटा उसे बंधक बना लिया और कुछ दूर पर ले गये और बैठा दिया.
उसके बाद 10-15 अपराधी गोदाम पहुंचे और शटर को तोड़ दिया. अपराधी गोदाम में रखे इमामी कंपनी के महंगे प्रोडक्ट्स लेकर फरार हो गए. इस बात की जानकारी मिलते ही इमामी कंपनी का प्रतिनिधि गोदाम पहुंचा. स्थिति का मुआयना करने के बाद स्थानीय थाने को इसकी सूचना दी. अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है.
बता दें कि यहां से प्रतिदिन व्यापारियों द्वारा थोक में खरीदारी की जाती है. नार्थ बिहार के व्यापारी अपने थोक सामानों की खरीदारी करने के लिए यहां आते हैं. अपराधियों द्वारा इन दिनों बड़ी-बड़ी कंपनियां के गोदामों को निशाना बनाया जा रहा है. अपराधी इस प्रकार के वारदातों को अंजाम देने के बाद फरार हो जाते हैं. इससे व्यापारी काफी चिंतित हैं.
ये भी पढ़ें: पूर्णिया में 2700 लीटर शराब बरामद, 3 तस्कर गिरफ्तार