पूर्णिया: बिहार (Bihar) के पूर्णिया (Purnia) जिले के सदर थाना क्षेत्र के गुंडा चौक के समीप एक ट्रक और ऑटो की आमने सामने की टक्कर हो गयी. इस हादसे में बाप बेटे की मौत हो गई. वहीं उसी परिवार के चार अन्य सदस्य बुरी तरह जख्मी हो गए. सभी घायलों का इलाज के लिए सदर अस्पताल पूर्णिया (Sadar Hospital Purnia) में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें:पूर्णिया में दो बाइकों की सीधी टक्कर में 2 लोगों की मौत, एक की हालत गंभीर
घटना की जानकारी देते हुए मृतक के परिजन ने बताया कि मोहम्मद नाजबुल अपने पिता अफानु, पत्नी और बच्चों के साथ अपने गांव चिमनी बाजार से ऑटो से डॉक्टर के पास पूर्णिया आया हुआ था. डॉक्टर के पास से वापस गांव लौटने के क्रम में गुंडा चौक के समीप विपरीत दिशा से आ रही ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दी.
इस घटना में मोहम्मद अफानु की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं मोहम्मद नाजमुल की मौत इलाज के दौरान सदर अस्पताल में हो गयी. वहीं इस घटना में मृतक की मां, पत्नी, बहन और उसका 4 साल का बेटा बुरी तरह जख्मी हो गया. इसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
इस घटना के बाद ट्रक ड्राइवर गाड़ी लेकर फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस सदर अस्पताल पहुंचकर मृतक के परिजन और घायल से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.
ये भी पढ़ें:100 की रफ्तार से दौड़ रही SUV ने बच्चे को रौंदा, परिजनों ने सड़क पर शव रखकर की आगजनी