पूर्णिया: सीएम नीतीश ने कहा कि एसटी-एससी व पिछड़े जाति के छोत्रों को यूपीएसी और बीपीएसी के मेंस की तैयारी के लिए एक लाख और 50 हजार की सहायता राशि दी जाएगी. उन्होंने कहा कि अब बिहार का हर छात्र आगे बढ़ेगा और बड़ा अधिकारी बनेगा.
लड़कियों के लिए अनगिनत योजना
लड़कियों की पढ़ाई को लेकर सीएम ने कहा कि पैदा लेने से लेकर स्नातक करने तक राज्य की बच्चियों को 50 हजार की राशि का अनुदान दिया जाता है. उन्होंने कहा कि अपने शासन काल में महिलाओं के लिए उन्होंने अनेकों योजनाए चलाईं.
महिलाओं को मिला आरक्षण
इसमें पंचायती राज में महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण, नौकरियों में लड़कियों को आरक्षण, सेल्फ हेल्प ग्रुप व जीविका, सेनेटरी नैपकिन व इंटर व स्नातक की पढ़ाई के लिए सहायता राशि, कन्या समृद्वि योजना इत्यादि शामिल हैं.
60 साल पूरा करने वाले हर वर्ग को पेंशन
सीएम ने कहा कि राज्य में अब 60 वर्ष पूरा करने वाले हर तबके को पेंशन योजना का लाभ मिलेगा. चाहे वो किसी भी जाति या वर्ग का हो. उन्होंने कहा कि सरकार ने इसकी शुरुआत कर दी है. आगामी अप्रैल से इस योजना की राशि जुटनी शुरू हो जाएगी. अगस्त में एकमुश्त सारी राशि सीधे उनके खाते में चला जायेगा.
जिले में हुआ विकास
इस दौरान उन्होंने पूर्णिया इंजीनियरिंग कॉलेज, कृषि कॉलेज, पारा मेडिकल कॉलेज, पूर्णिया कॉलेज, मदरसा बोर्ड की स्थापना, जीविका समूह व स्वयं सेवी संस्था से जुड़ी उपलब्धियां गिनाईं.
चुनावी सभा का आयोजन
बता दें कि सीएम नीतीश पूर्णिया में चुनावी सभा करने पहुंचे थें. इस दौरान लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान और डिप्टी सीएम सुशील मोदी भी मौजूद रहे.