ETV Bharat / state

पूर्णिया: डॉक्टर की लापरवाही से मरीज की मौत, घटना के बाद क्लिनिक से फरार हुए स्टाफ

अचानक सुबह कुंदन की हालत ज्यादा बिगड़ गयी. लेकिन डॉक्टर दूसरे अस्पताल में व्यस्त होने के कारण क्लिनिक नहीं आ सके. जिससे उसकी जान चली गई.

रोते बिलखते परिजन
author img

By

Published : May 10, 2019, 12:07 PM IST

पूर्णिया: जिले के एक निजी क्लिनिक में डॉक्टर की लापरवाही ने एक मरीज की जान ले ली है. यहां के एक निजी क्लिनिक में डॉक्टर के नहीं पहुंचने से एक युवक की जान चली गई. परिजनों ने इसके लिए डॉक्टर को दोषी ठहराया है.
पूरा मामला जिले के लाइन बाजार स्थित एक निजी क्लिनिक निर्जला नर्सिंग होम का है. यहां डॉक्टर के नहीं आने की वजह से कुंदन कुमार नामक युवक की जान चली गई. दरअसल, 4 तारीख को कटिहार के कुंदन कुमार मंडल को अचानक जोड़ों में दर्द उठने पर इलाज के लिए पूर्णिया के निर्जला नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. लेकिन सुबह से उसके जोड़ों का दर्द बढ़ने लगा और डॉक्टर के नहीं होने के कारण अचानक उसकी मौत हो गई.

डॉक्टर की लापरवाही ने ली मरीज की जान

परिजनों का डॉक्टर पर आरोप
परिजनों का चिकित्सक पर आरोप है कि पहले तो रेजिस्ट्रेशन के नाम पर उनसे 10 हजार लिया गया. वहीं, दूसरे दिन क्लिनिक की ओर से परिजनों से 1 लाख 11 हजार रुपये की मोटी रकम जमा कराने को कहा गया. परिजनों ने उनके कहने के मुताबिक सारे पैसे क्लिनिक में जमा करा दिए. अचानक सुबह कुंदन की हालत ज्यादा बिगड़ गयी. परिजनों ने डॉक्टर से संपर्क करने की कोशिश की. लेकिन डॉक्टर के मुताबिक वह दूसरे अस्पताल में व्यस्त होने के कारण क्लिनिक नहीं आ सके. जिससे कुंदन की जान चली गई.

क्लिनिक के सारे स्टाफ फरार
वहीं, उसकी मौत की खबर सुनते ही इलाके में सनसनी फैल गई. निजी अस्पताल के सारे स्टाफ क्लीनिक छोड़ फरार हो गए हैं. स्थानीय लोगों में डॉक्टर के खिलाफ काफी रोष है. परिजनों ने डॉक्टर पर एफआईआर दर्ज कराने की बात कही है.

पूर्णिया: जिले के एक निजी क्लिनिक में डॉक्टर की लापरवाही ने एक मरीज की जान ले ली है. यहां के एक निजी क्लिनिक में डॉक्टर के नहीं पहुंचने से एक युवक की जान चली गई. परिजनों ने इसके लिए डॉक्टर को दोषी ठहराया है.
पूरा मामला जिले के लाइन बाजार स्थित एक निजी क्लिनिक निर्जला नर्सिंग होम का है. यहां डॉक्टर के नहीं आने की वजह से कुंदन कुमार नामक युवक की जान चली गई. दरअसल, 4 तारीख को कटिहार के कुंदन कुमार मंडल को अचानक जोड़ों में दर्द उठने पर इलाज के लिए पूर्णिया के निर्जला नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. लेकिन सुबह से उसके जोड़ों का दर्द बढ़ने लगा और डॉक्टर के नहीं होने के कारण अचानक उसकी मौत हो गई.

डॉक्टर की लापरवाही ने ली मरीज की जान

परिजनों का डॉक्टर पर आरोप
परिजनों का चिकित्सक पर आरोप है कि पहले तो रेजिस्ट्रेशन के नाम पर उनसे 10 हजार लिया गया. वहीं, दूसरे दिन क्लिनिक की ओर से परिजनों से 1 लाख 11 हजार रुपये की मोटी रकम जमा कराने को कहा गया. परिजनों ने उनके कहने के मुताबिक सारे पैसे क्लिनिक में जमा करा दिए. अचानक सुबह कुंदन की हालत ज्यादा बिगड़ गयी. परिजनों ने डॉक्टर से संपर्क करने की कोशिश की. लेकिन डॉक्टर के मुताबिक वह दूसरे अस्पताल में व्यस्त होने के कारण क्लिनिक नहीं आ सके. जिससे कुंदन की जान चली गई.

क्लिनिक के सारे स्टाफ फरार
वहीं, उसकी मौत की खबर सुनते ही इलाके में सनसनी फैल गई. निजी अस्पताल के सारे स्टाफ क्लीनिक छोड़ फरार हो गए हैं. स्थानीय लोगों में डॉक्टर के खिलाफ काफी रोष है. परिजनों ने डॉक्टर पर एफआईआर दर्ज कराने की बात कही है.

Intro:

यहां के एक निजी अस्पताल में एक डॉक्टर की लापरवाही ने एक बार फिर एक मरीज की जान ले ली। ताजा मामला मेडिकल हब के नाम से मशहूर लाइन बाजार का है। जहां एक निजी क्लिनिक के डॉक्टर पर मृतक के परिजनों ने मौत का आरोप लगाया है। परिजनों की मानें तो पहले तो चिकित्सक ने इलाज के नाम पर मोटे रकम ऐंठे। जब इलाज की बारी आई। व्यस्तता का हवाला देते देते हुए टालमटोल करते रहे।


Body:समूचा मामला लाइन बाजार स्थित एक निजी क्लीनिक का है। मृतक का नाम कुंदन कुमार मंडल बताया जा रहा है। जो कटिहार का रहने वाला था। मृतक के परिजनों की मानें बीते 4 तारीख की सुबह अचानक मृतक को वोन में जोड़ो का दर्द उठा था। इसके ठीक बाद ही बीते 4 मई को 38 वर्षीय कुंदन को इलाज के लिए पूर्णिया लाया गया था। पहले तो कुंदन की यहीं के एक निजी क्लीनिक में इलाज चला। हालात में सुधार न होता देख एक निजी चिकित्सक के भरोसे के बाद लाइन बाजार के एक दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

परिजनों का चिकित्सक पर आरोप है। कि पहले तो रेजिस्ट्रेशन के नाम पर उनसे 10 हजार लिए गए। दूसरे दिन 1 लाख 11 हजार रुपये की मोटी रकम जमा करने के बाद भी चिकित्सक की ओर से टालमटोल की जाती रही। इस तरह आज सुबह अचानक कुंदन की हालत ज्यादा बिगड़ गयी। इस तरह डॉक्टर की लापरवाही के चलते एक मरीज को अपने जान से हाथ धोना पड़ा।

वहीं मृतक की मौत की खबर सुनते ही निजी अस्पताल के सारे स्टाफ क्लीनिक छोड़ फरार हो गए। बहरहाल परिजन डॉक्टर पर एफआईआर दर्ज कराने का मन बना रहे हैं।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.