पूर्णिया: बिहार सरकार ने कोरोना महामारी के चलते 15 मई तक लॉकडाउन लागू किया है. ऐसे में रोज कमाने खाने वालों के समक्ष समस्या उत्पन्न हो गयी है. इसे देखते पूर्णिया जिला प्रशासन ने 14 प्रखंडों में सामूहिक किचन की व्यवस्था की है. इसमें गरीब लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई है.
पूर्णिया के डीएम राहुल कुमार और एसपी दयाशंकर बरहरा कोठी पहुंचे. उन्होंने प्रखंड में बने कम्युनिटी किचन का निरीक्षण किया.
ये भी पढ़ें- नवादा: सदर प्रखंड के आपूर्ति पदाधिकारी की कोरोना से मौत, प्रशासनिक महकमे में शोक
पीएससी का लिया जायजा
उन्होंने बड़हरा पीएससी में जाकर वहां की व्यवस्था का जायजा लिया. डीएम ने लॉकडाउन के बावजूद चंद्रही में खुलीं 3 दुकानों को सील करने का आदेश बड़हरा थानाध्यक्ष दिया. पीएचसी में ऑक्सीमीटर की कमी को देखते हुए, डीएम ने बड़हरा कोठी के पीएससी प्रभारी को ऑक्सीमीटर पर्याप्त मात्रा में खरीदने का निर्देश दिया.
ये भी पढ़ें- दरभंगा के MLSM कॉलेज में बनाया गया कम्युनिटी किचन, जरूरतमंदों तक पहुंचाया जा रहा भोजन
कर्मचारियों की सुनी समस्याएं
डीएम ने आशाकर्मियों समेत वहां के सभी कर्मचारियों की समस्याएं सुनीं और उनके समाधान का भी निर्देश दिया. DM ने बीडीओ और पीएचसी के प्रभारी को इलाके में लगातार माइकिंग कराने और लॉकडाउन का अनुपालन कड़ाई से करने का भी निर्देश दिया.