पूर्णिया: जिले में लंबे समय से अधर में अटका जिला क्रिकेट संघ का चुनाव नई कमेटी के गठन के साथ ही संपन्न हो गया. दोपहर करीब 12 बजे मतदान की प्रक्रिया प्रारंभ हुई. जिसमें सभी 34 क्लबों ने मतदान में भाग लिया.
डीसीए के नए अध्यक्ष बने शमी अहमद
डीएसए ग्राउंड में आयोजित डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के इस चुनाव को जीतकर शमी अहमद जहां नए अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं. वहीं, सचिव समेत चार अन्य पदों के लिए भी नए कार्यकारिणी सदस्य जीतकर सामने आए हैं. गौरतलब है कि जिला क्रिकेट संघ के ये सभी नए निर्वाचित सदस्य अगले 3 वर्षों के लिए जिला क्रिकेट संघ का ये अहम पदभार संभालेंगे.
34 क्लबों ने किया मतदान
इन सब से पूर्व बिहार क्रिकेट संघ से नियुक्त चुनाव पर्यवेक्षक प्रकाश कुमार सिंह, चुनाव समिति के मुख्य चुनाव पदाधिकारी एमएच रहमान की मौजूदगी में स्थानीय डीएसए ग्राउंड में डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन की वार्षिक आम सभा की बैठक और जिला क्रिकेट संघ का चुनाव कराया गया. दोपहर 12 बजे मतदान की प्रक्रिया प्रारंभ की गई. जिसमें 34 लोगों ने मतदान किया.
5 पदों के लिए हुई थी वोटिंग
डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के इस चुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव और कोषाध्यक्ष के कुल 5 पदों पर वोटिंग की गई. जहां मतों की गिनती के बाद पर्यवेक्षक ने शमी अहमद को अध्यक्ष पद के लिए विजेता घोषित किया. तो वहीं, उपाध्यक्ष पद पर जयंत कुमार सिंह, सचिव पद पर जयंत कुमार, संयुक्त सचिव पद पर विजय कुमार और कोषाध्यक्ष पद पर मनजीत राय पदभार संभालेंगे.
ये भी पढ़ें - बिहार के 300 केंद्रों पर 16 जनवरी से शुरू होगा वैक्सीनेशन, मंगल पांडे ने बताया पूरा रोडमैप
निर्वाचित सदस्यों को दी गई जीत की बधाई
इस बाबत सभी नव निर्वाचित कार्यकारिणी सदस्यों को बिहार क्रिकेट संघ से नियुक्त चुनाव पर्यवेक्षक प्रकाश कुमार सिंह और चुनाव समिति के मुख्य चुनाव पदाधिकारी एमएच रहमान समेत कमेटी के सदस्य अली खान, एके बॉस, राजीव कुमार, अभिषेक ठाकुर ने डीसीए के नव निर्वाचित सदस्यों को विजय प्रमाण पत्र निर्गत किया. इस क्रम में राजेश बैठा, जितेंद्र कुमार सिन्हा नंदकिशोर सिंह, अंबुज कुमार सिंह ने निर्वाचित सदस्यों को माला पहनाकर बधाई और शुभकामनाएं दी.