ETV Bharat / state

पूर्णिया में बनेगा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का क्षेत्रीय कार्यालय, डिप्टी सीएम ने किया शिलान्यास - उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद

सीमांचल और कोसी में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए पूर्णिया में उपमुख्य़मंत्री तारकिशोर प्रसाद ने राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय का शिलान्यास किया. इसके निर्माण से कोसी व सीमांचल के 7 जिलों को सीधा लाभ होगा.

तारा किशोर
तारा किशोर
author img

By

Published : Jan 30, 2021, 4:22 AM IST

Updated : Jan 30, 2021, 6:50 PM IST

पूर्णिया: सीमांचल और कोसी में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए पूर्णिया में राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय सह प्रयोगशाला भवन का शिलान्यास उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद द्वारा किया गया. मरंगा बियाडा में स्थित 16 हजार वर्गफीट औद्योगिक क्षेत्र में कुल करीब 6 करोड़ 76 लाख रुपये की लागत क्षेत्रीय कार्यशाला सह प्रयोगशाला का निर्माण की जाएगी. जिससे कोसी व सीमांचल के 7 जिलों को सीधा लाभ होगा.

पूर्णिया से होगी बढ़ते प्रदूषण की मॉनिटरिंग
वहीं राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की क्षेत्रीय कार्यालय सह प्रयोगशाला भवन खुलने के बाद यहीं से कोसी और पूर्णिया प्रमंडल की मॉनिटरिंग होगी. शहरीकरण की ओर तेजी से बढ़ रहे पूर्णियां में वायु की शुद्धता के साथ पर्यावरण संरक्षण के लिए भी तेजी से काम होगा और मानक पैमाने से ज्यादा प्रदूषण फैलाने वालों पर नकेल भी कसी जाएगी.

देखें रिपोर्ट
6 करोड़ 76 लाख रुपये की सौगात
बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा मरंगा के औद्योगिक क्षेत्र में क्षेत्रीय कार्यालय सह प्रयोगशाला भवन का उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने शिलान्यास किया. वर्तमान में क्षेत्रीय कार्यालय पटना, मुजफ्फरपुर में कार्यरत है. मरंगा बियाडा में स्थित 16 हजार वर्गफीट औद्योगिक क्षेत्र में करीब 6 करोड़ 76 लाख की लागत क्षेत्रीय कार्यशाला सह प्रयोगशाला का निर्माण की जानी है. तीन मंजिले भवन में क्षेत्रीय पदाधिकारी, आरओ के अलावा अन्य कर्मी भी बैठेंगे.

पढ़ें: बोले डिप्टी CM- रोजगार के लिए सरकार बना रही रोडमैप, बिहार में जल्द लगेंगे उद्योग-धंधे

13 हजार फीट का होगा कुल एरिया
भवन के भूतल का क्षेत्रफल 2,297 वर्गफीट पहला तल का 4,800 वर्गफीट और दूसरा तल का 4,130 फीट होगा. वाहनों की पार्किंग के लिए 2,502 वर्गफीट रखा गया है. भवन का कुल एरिया करीब 13 हजार वर्गफीट का होगा. शिलान्यास के मौके पर सदर विधायक विजय खेमका एमएलसी दिलीप जायसवाल सहित गणमान्य लोग मौजूद थे. डिप्टी सीएम ने रिबन हटाकर शिलान्यास किया.

7 जिलों को मिलेगा फायदा
उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि क्षेत्रीय कार्यालय सह प्रयोगशाला के अस्तित्व में आने से पूर्णिया, अररिया, कटिहार, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा और सुपौल के जिलों को फायदा होगा. पूर्णिया में पार्षद के क्षेत्रीय कार्यालय के लिए 16 हजार वर्गफीट भूमि का आवंटन किया गया गया है. जिससे सीमांचल के सभी जिले लाभान्वित होंगे.

पूर्णिया: सीमांचल और कोसी में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए पूर्णिया में राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय सह प्रयोगशाला भवन का शिलान्यास उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद द्वारा किया गया. मरंगा बियाडा में स्थित 16 हजार वर्गफीट औद्योगिक क्षेत्र में कुल करीब 6 करोड़ 76 लाख रुपये की लागत क्षेत्रीय कार्यशाला सह प्रयोगशाला का निर्माण की जाएगी. जिससे कोसी व सीमांचल के 7 जिलों को सीधा लाभ होगा.

पूर्णिया से होगी बढ़ते प्रदूषण की मॉनिटरिंग
वहीं राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की क्षेत्रीय कार्यालय सह प्रयोगशाला भवन खुलने के बाद यहीं से कोसी और पूर्णिया प्रमंडल की मॉनिटरिंग होगी. शहरीकरण की ओर तेजी से बढ़ रहे पूर्णियां में वायु की शुद्धता के साथ पर्यावरण संरक्षण के लिए भी तेजी से काम होगा और मानक पैमाने से ज्यादा प्रदूषण फैलाने वालों पर नकेल भी कसी जाएगी.

देखें रिपोर्ट
6 करोड़ 76 लाख रुपये की सौगात
बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा मरंगा के औद्योगिक क्षेत्र में क्षेत्रीय कार्यालय सह प्रयोगशाला भवन का उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने शिलान्यास किया. वर्तमान में क्षेत्रीय कार्यालय पटना, मुजफ्फरपुर में कार्यरत है. मरंगा बियाडा में स्थित 16 हजार वर्गफीट औद्योगिक क्षेत्र में करीब 6 करोड़ 76 लाख की लागत क्षेत्रीय कार्यशाला सह प्रयोगशाला का निर्माण की जानी है. तीन मंजिले भवन में क्षेत्रीय पदाधिकारी, आरओ के अलावा अन्य कर्मी भी बैठेंगे.

पढ़ें: बोले डिप्टी CM- रोजगार के लिए सरकार बना रही रोडमैप, बिहार में जल्द लगेंगे उद्योग-धंधे

13 हजार फीट का होगा कुल एरिया
भवन के भूतल का क्षेत्रफल 2,297 वर्गफीट पहला तल का 4,800 वर्गफीट और दूसरा तल का 4,130 फीट होगा. वाहनों की पार्किंग के लिए 2,502 वर्गफीट रखा गया है. भवन का कुल एरिया करीब 13 हजार वर्गफीट का होगा. शिलान्यास के मौके पर सदर विधायक विजय खेमका एमएलसी दिलीप जायसवाल सहित गणमान्य लोग मौजूद थे. डिप्टी सीएम ने रिबन हटाकर शिलान्यास किया.

7 जिलों को मिलेगा फायदा
उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि क्षेत्रीय कार्यालय सह प्रयोगशाला के अस्तित्व में आने से पूर्णिया, अररिया, कटिहार, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा और सुपौल के जिलों को फायदा होगा. पूर्णिया में पार्षद के क्षेत्रीय कार्यालय के लिए 16 हजार वर्गफीट भूमि का आवंटन किया गया गया है. जिससे सीमांचल के सभी जिले लाभान्वित होंगे.

Last Updated : Jan 30, 2021, 6:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.