पूर्णिया(कसबा): जिले के कसबा थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंधिया गांव निवासी 12 वर्षीय मणिकांत 25 अगस्त को घर से गायब हो गया था. जिसके बाद परिजनों ने बच्चे के चचेरे भाई छोटू और एक पड़ोसी पर अपहरण का मामला दर्ज कराया था. कुछ दिन बाद गांव के पास ही बच्चे का शव बरामद हुआ. जिसके बाद परिजनों ने अपहरण के आरोपियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में मामला दर्ज करवाया और पुलिस से न्याय की गुहार लगाई थी.
पुलिस से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग
लेकिन घटना के दो सप्ताह बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए थाने का चक्कर लगा रहे हैं. शनिवार को मणिकांत का पूरा परिवार थाने पहुंच कर न्याय की गुहार लगाई. परिजनों ने पुलिस से अनुरोध करते हुए कहा कि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार हो.
आरोपी के परिवार से चल रहा है जमीव विवाद
मृतक के परिजनों ने कहा कि पांच साल पहले उनके और आरोपी छोटू के परिवार के बीच जमीन के बंटवारे के लेकर विवाद हुआ था. जिसमें छोटू ने देख लेने की धमकी दी थी. जिसके बाद वह कमाने के लिए बाहर चला गया. 5 साल बाद 22 अगस्त को लोट कर घर आया था. 25 अगस्त को मणिकांत गायब हुआ और 26 अगस्त को छोटू भी गांव छोड़कर फरार हो गया. उसके कुछ दिन बाद मणिकांत का कंकाल बरामद हुआ था.
वहीं, डीएसपी आनंद पांडे ने कहा कि आरोपी का लोकेशन मिल चुका है. जल्द ही उसे गिरप्तार कर लिया जाएगा.