पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया जिले के मरंगा थाना क्षेत्र में NH 31 किनारे झाड़ी में (dead body found in bush near Purnea NH) एक युवक का शव मिला है. शव मिलने की सूचना पर इलाके में सनसनी फैल गयी. बड़ी संख्या में आसपास के लोग शव को देखने पहुंचे. लोगाें ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आशंका जतायी जा रही है कि युवक की हत्या किसी और जगह की गयी होगी. फिर साक्ष्य छुपान के लिए शव को यहां लाकर फेंक गया होगा.
इसे भी पढ़ेंः Double Murder In Gaya: मां-बेटी की धारदार हथियार से हत्या, खेत में मिलीं दोनों की लाशें
इलाके में सनसनी फैल गयीः मिली जानकारी के अनुसार हरदा बाजार मेहता चौक के समीप सड़क से करीब 300 मीटर की दूरी पर झाड़ी में एक युवक का शव फेंका हुआ था. शव मिलने की सूचना पर स्थानीय लोग घटनास्थल की ओर दौड़े. घटना की जानकारी मरंगा थाना को दी गई. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे. लोगों के शव के पास से हटाया. शव के पॉकेट से एक मोबाइल फोन मिला. जिसके बाद उसके परिजन को घटना की सूचना दी गयी.
पुलिस कर रही जांचः शव को देखने के बाद पुलिस ने आशंका जतायी कि युवक की धारदार हथियार से गोद गोद कर हत्या की गई है. पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से मुआयाना किया. वहां से कोई भी संदिग्ध सामान या हथियार नहीं मिला. इसलिए पुलिस को ऐसा लग रहा है कि युवक की हत्या किसी और जगह की गई होगी. उसके बाद साक्ष्य मिटाने के लिए अपराधियों ने शव को यहां पर लाकर फेंक दिया होगा. पुलिस हर एक बिंदु पर जांच कर रही है. उसके मोबाइल फोन को भी पुलिस खंगाल रही है.
रंजिश में हत्या की आशंकाः पुलिस अनुमान लगा रही है कि लूटपाट की वजह से हत्या नहीं की गयी होगी. ऐसा होता तो शव के पास से मोबाइल फोन नहीं छोड़ा जाता. ऐसे में पुलिस की थ्योरी पुरानी दुश्मनी की रंजिश की वजह से घटना को अंजाम देने की लग रही है. पुलिस का कहना है कि युवक के परिजन से पूछताछ के बाद ही पता चल सकेगा कि हत्या के और क्या कारण हो सकते हैं.