पूर्णिया: जिले में मानवता को शर्मसार कर वाली एक घटना सामने आयी है. यहां बेटी ने अपने मामा के साथ मिलकर पिता की हत्या (Father Murder) कर दी. घटना जिले के सदर थाना (Sadar police station) क्षेत्र के नाका चौक के समीप की है. मृतक के भाई ने स्थानीय थाने में मृतक की बेटी और उसके मामा को नामजद अभियुक्त बनाया है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है.
यह भी पढ़ें - सिवान: मनचलों ने बेटी से की छेड़खानी, विरोध पर पीट-पीटकर कर दी पिता की हत्या
मृतक की पहचान मोहम्मद मुर्शीद के रूप में हुई है. बताया जाता है कि बेटी के चाल चलन ठीक नहीं थे. जिसको लेकर पिता अपनी बेटी को अक्सर समझाने की कोशिश करता था. लेकिन बेटी को अपने पिता की बात इनती बुरी लगी कि उसने अपने मामा के साथ मिलकर पिता की हत्या कर डाली. वहीं, इस घटना के बाद सभी मौके से फरार हो गए.
मृतक के भाई ने बताया कि मोहम्मद मुर्शीद ऑटो चालक थे. बेटी के चाल चलन ठीक नहीं थे जिस कारण से उसे ननिहाल में छोड़ दिया था. लेकिन वहां बेटी सुधरने की बजाय और बिगड़ गई. वहीं, मामा भी अपनी भांजी के कमाए रुपयों से ऐश कर रहा था. इस बीच पिता के मना करने पर मामा और भांजी ने मिलकर इस हत्या की घटना को अंजाम दे दिया.
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. साथ ही पुलिस ने मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है. वहीं, इस मामले में मृतक के भाई ने स्थानीय थाने में मृतक की बेटी और उसके मामा को नामजद अभियुक्त बनाया है.
यह भी पढ़ें -
चौकीदार का पहले गला रेता, फिर बोरे में भरकर शव को लगाया ठिकाने
दरभंगा: युवक ने अपने सगी बहन को उतारा मौत के घाट, आरोपी की गिरफ्तार में जुटी पुलिस