पूर्णियाः जन धन खाते में सरकार की तरफ से भेजी गई सहयोग राशि निकालने के लिए लोग बैंक पहुंच रहे हैं. जिससे बैंक परिसर में और उसके बाहर भी लोगों की भीड़ जमा हो रही है. यहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पा रहा है. ऐसे में कोरोना संक्रमण के खतरे से इंकार नहीं किया जा सकता है.
नहीं हो रहा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
इस बाबत पूछे जाने पर चित्रवानी रोड़ स्थित आंध्रा बैंक के मैनेजर ने बताया कि बैंक में आने वालों से लगातार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की जा रही है. इसके लिए पुलिस की भी मदद ली जा रही है. फिर भी लोग मानने को तैयार नहीं है. उन्होंने कहा कि लोगों को समझना चाहिए की लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर वो अपने साथ-साथ दूसरों की भी सुरक्षा करेंगे.
सुबह 7 बजे से जुटने लगते हैं लोग
बता दें कि सभी बैंको में भीड़ का आलम कमोवेश एक जैसा है. इसमें प्रमुख हैं चित्रवानी रोड स्थित आंध्रा बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और बैंक को इंडिया, कस्बा स्थित यूको बैंक और बैंक ऑफ इंडिया और महेन्द्रपुर स्थित इलाहाबाद बैंक. जहां ज्यादा भीड़-भाड़ वाली स्थिति बनी रहती है. सुबह 7 बजे से ही लोग यहां जुटने लगते हैं. जिसमें ज्यादातर महिलाएं होंती हैं.