ETV Bharat / state

पूर्णिया: बेखौफ अपराधियों ने युवक को मारी गोली, गंभीर रुप से घायल - young man shot by a criminal

घायल युवक का दोस्त मोंटी ने बताया कि वो और विशाल जिले के सिपाही टोला में किसी परिचित से मिलकर वापस अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान एसपी आवास के पास बाइक सवार 2 अपराधियों ने उसपर गोली चला दी. इसमें विशाल गंभीर रूप से घायल हो गया.

पूर्णिया
पूर्णिया
author img

By

Published : Dec 26, 2019, 10:57 PM IST

पूर्णिया: जिले के हाट थाना के प्रभात कॉलोनी के पास बेखौफ अपराधियों ने एक युवक विशाल को गोली मार दी. गोली विशाल के गर्दन के पीछे लगी है. इस घटना वो गंभीर रुप से घायल हो गया है. उसका इलाज सदर अस्पताल में जारी है. जहां डॉक्टर ने उसे खतरे से बाहर बताया है.

घायल युवक का दोस्त मोंटी ने बताया कि वो और विशाल जिले के सिपाही टोला में किसी परिचित से मिलकर वापस अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान एसपी आवास के पास बाइक सवार 2 अपराधियों ने उसपर गोली चला दी. इसमें विशाल गंभीर रूप से घायल हो गया.

पेश है रिपोर्ट

घायल युवक के पिता पर लगाया आरोप
विशाल के पड़ोसी आमिर सिंह
ने उसके पिता गोविंद पर ही घटना को अंजाम दिलवाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि विशाल के पिता की दो शादी हुई है. विशाल उसकी पहली पत्नी का बेटा है. जमीन जायदाद से विशाल के पिता गोविंद पहली पत्नी और विशाल को बेदखल करना चाहते हैं. उन्होंने ही विशाल को अपराधियों से गोली मरवा देने की कोशिश की होगी. बता दें कि घटना के बाद सदर अस्पताल या घटना स्थल पर पुलिस नहीं पहुंची है. लेकिन पुलिस को सूचना दी गई है. पुलिस की जांच के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा.

पूर्णिया: जिले के हाट थाना के प्रभात कॉलोनी के पास बेखौफ अपराधियों ने एक युवक विशाल को गोली मार दी. गोली विशाल के गर्दन के पीछे लगी है. इस घटना वो गंभीर रुप से घायल हो गया है. उसका इलाज सदर अस्पताल में जारी है. जहां डॉक्टर ने उसे खतरे से बाहर बताया है.

घायल युवक का दोस्त मोंटी ने बताया कि वो और विशाल जिले के सिपाही टोला में किसी परिचित से मिलकर वापस अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान एसपी आवास के पास बाइक सवार 2 अपराधियों ने उसपर गोली चला दी. इसमें विशाल गंभीर रूप से घायल हो गया.

पेश है रिपोर्ट

घायल युवक के पिता पर लगाया आरोप
विशाल के पड़ोसी आमिर सिंह
ने उसके पिता गोविंद पर ही घटना को अंजाम दिलवाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि विशाल के पिता की दो शादी हुई है. विशाल उसकी पहली पत्नी का बेटा है. जमीन जायदाद से विशाल के पिता गोविंद पहली पत्नी और विशाल को बेदखल करना चाहते हैं. उन्होंने ही विशाल को अपराधियों से गोली मरवा देने की कोशिश की होगी. बता दें कि घटना के बाद सदर अस्पताल या घटना स्थल पर पुलिस नहीं पहुंची है. लेकिन पुलिस को सूचना दी गई है. पुलिस की जांच के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा.

Intro:पूर्णिया के के हाट थाना के प्रभात कॉलोनी के समीप बेख़ौफ़ अपराधियों ने एक युवक को गोली मारी । दो की संख्या में मोटरसाइकिल पर सवाल अपराधी ने घटना को दिया अंजाम । गोली युवक के गर्दन के पीछे लगी हैं । डॉ ने गोली लगे युवक को खतरे से बाहर बताया । युवक की पहचान सदर थाना के खुश्की बाग निवासी विशाल के रूप में हुई हैं ।


Body:घटना के संदर्भ में चश्मदीद मोंटी ने बताया कि वह और घायल विशाल पूर्णिया के सिपाही टोला किसी परिचित से मिल वापस अपने घर खुश्कीबाग लौट रहा था । जैसे ही ये लोग एस पी आवास से महज 500 की दूरी पर थे कि पीछे से मोटरसाइकिल पर सवार दो की संख्या अपराधियों ने पीछे से गोली चला दी । विशाल मोटरसाइकिल के पीछे बैठा हुआ था । गोली विशाल के कंधे के पास लगी है । मोंटी बताता है कि विशाल का जमीनी विवाद उसी के पिता के साथ चल रहा था और दो दिन पूर्व भी घर मे विवाद हुआ था ।

BYTE--- मोंटी ( चश्मदीद )

वही विशाल के पड़ोसी की माने तो विशाल के पिता की दो शादी हुई है । विशाल पहली पत्नी का बेटा है । जमीन जायदाद से विशाल के पिता गोविंद पहली पत्नी और विशाल को बेदखल करना चाहते थे । विशाल के पिता गोविंद अयास टाइप के व्यक्ति है । इस घटना के पीछे उनके पिता गोविंद का हाथ है । उन्होंने ही विशाल पर अपराधियों से गोली चला मरवाने की कोशिश की होगी । घटना की जानकारी मिलते ही विशाल के परिचित सदर अस्पताल पहुचने लगे । मगर उसके पिता न तो घटनास्थल पर पहुचे और न ही अस्पताल । अब पुलिस जांच के बाद ही सारी सच्चाई सामने आएगी । लेकिन यह भी कहना गलत नही होगा कि इनदिनों अपराधियों का मनोबल बढ़ता दिख रहा है । पुलिस कप्तान के आवास से महज कुछ ही दूरी पर घटना को अंजाम दे आसानी से फरार हो गए ।

BYTE---आमिर सिंह ( विशाल के पड़ोसी )

PTC


Conclusion:पुलिस प्रशासन जबतक चुस्त दुरुस्त नही होगी अपराधियों का मनोबल बढ़ता ही दिखेगा ।

ABHAY KUMAR SINHA

E TV BHARAT

PURNIA
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.