ETV Bharat / state

पूर्णिया: अपराधियों ने व्यवसायी को मारी गोली, 3 लाख 50 हजार रुपये लूटे - Purnia

गेडावाडी थाना क्षेत्र में एक आलू थोक विक्रेता के दुकान पर तीन के संख्या में अपराधी पहुंचे. अपराधियों व्यवसायी को गोली मार दुकान से 3 लाख 50 हजार रुपये लूट कर फरार हो गए. पुलिस मामले की जांच में जुटी.

पूर्णिया
पूर्णिया
author img

By

Published : Dec 21, 2019, 10:10 PM IST

पूर्णिया: जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद है. पुलिस की लाख कोशिश के बाद भी अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. अपराधियों ने एक आलू व्यवसायी को गोली मारकर उससे 3 लाख 50 हजार रुपये लूट लिये और फरार हो गए. घायल व्यवसायी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मामला जिले के गेडावाडी थाना के चेथरीया पीर के पास का है. बताया जा रहा है कि यहां स्थित एक आलू थोक विक्रेता के दुकान पर तीन अपराधी पहुंचे. व्यवसायी के मुंशी मनोज से दुकान में रखे रुपयों की मांग की. मनोज ने रकम देने से मना कर दिया. इसके बाद अपराधियों ने उसे गोली मारकर दुकान से 3 लाख 50 हजार रुपये लूट लिये.

पीड़ित और परिजन का बयान

ये भी पढ़ें: पूर्णियाः ईंट भट्ठे के कार्यालय में घुसकर अपराधियों ने दो को मारी गोली, एक की मौत

जांच में जुटी पुलिस
स्थानीय लोगों ने घायल मनोज को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टर ने बताया कि गोली मनोज के पेट में लगी है. वो अभी खतरे से बाहर है. वहीं, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

पूर्णिया: जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद है. पुलिस की लाख कोशिश के बाद भी अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. अपराधियों ने एक आलू व्यवसायी को गोली मारकर उससे 3 लाख 50 हजार रुपये लूट लिये और फरार हो गए. घायल व्यवसायी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मामला जिले के गेडावाडी थाना के चेथरीया पीर के पास का है. बताया जा रहा है कि यहां स्थित एक आलू थोक विक्रेता के दुकान पर तीन अपराधी पहुंचे. व्यवसायी के मुंशी मनोज से दुकान में रखे रुपयों की मांग की. मनोज ने रकम देने से मना कर दिया. इसके बाद अपराधियों ने उसे गोली मारकर दुकान से 3 लाख 50 हजार रुपये लूट लिये.

पीड़ित और परिजन का बयान

ये भी पढ़ें: पूर्णियाः ईंट भट्ठे के कार्यालय में घुसकर अपराधियों ने दो को मारी गोली, एक की मौत

जांच में जुटी पुलिस
स्थानीय लोगों ने घायल मनोज को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टर ने बताया कि गोली मनोज के पेट में लगी है. वो अभी खतरे से बाहर है. वहीं, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

Intro:ANCHOR---पूर्णिया , गेडावाडी थाना के चेथरीया पीर के पास आलू की गद्दी से अपराधियों ने वहाँ के मुंशी मनोज को गोली मारकर 3 लाख 50 हजार रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया । घटना के संदर्भ में घायल मनोज ने बताया कि तीन की संख्या में आये अपराधी ने गद्दी पर आ पहले गल्ला में रखे रुपये की मांग की । नही देने पर गोली मार किया घायल ।


Body:VO--- घटना की जानकारी देते हुए घायल मनोज ने बताया कि वह आलू की गद्दी पर मुंशी का काम करता है । आज शाम के वक्त तीन की संख्या में तीन लोग गद्दी पर आए और गल्ला में रखे रुपये की मांग करने लगे । मनोज द्वारा मना करने पर एक ने अपने पास रखे पिस्टल निकाल गोली चला दी । गोली मनोज के पेट मे लगते हुए निकल गई । गोली मारने के बाद गल्ला में रखे 3 लाख 50 हजार रुपये ले अपराधी भाग गए । गद्दी में काम कर रहे लोगो ने मनोज को ले सदर अस्पताल पूर्णिया लाया । जहाँ इलाज के द्वरान पाया कि गोली कपड़ो को छेदते हुए पेट को छुई और निकल गई । लूट की घटना को देख रहे दिलीप ने बताया कि सभी लोग गद्दी पर काम कर रहे थे । उसी बक्त मोटरसाइकिल से तीन लोग आ गल्ले में रखे रुपये की मांग करने लगे । उनकी बात से यह तो साफ होता है कि गल्ला में मोटी रकम होने की बात किसी न किसी कर्मी द्वारा ही अपराधियों को जानकारी दी थी । पुलिस को घटना की जानकारी दे दी गई है । मगर अस्पताल में पुलिस नही पहुची थी । अब देखना यह है कि इस घटना को अंजाम दिलाने में किस का हाथ है । पुलिस कब इस लूट की घटना की गुथी सुलझाती है ।

BYTE---दिलीप कुमार ( चश्मदीद )
BYTE--- मनोज ( घायल कर्मी )


Conclusion:इस तरह की लूट की घटना के पीछे किसी न किसी कर्मी का हाथ होता है । जो पुलिस के जांच के बाद सामने आता है ।

ABHAY KUMAR SINHA

E TV BHARAT

PURNIA
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.