पूर्णिया: जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद है. पुलिस की लाख कोशिश के बाद भी अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. अपराधियों ने एक आलू व्यवसायी को गोली मारकर उससे 3 लाख 50 हजार रुपये लूट लिये और फरार हो गए. घायल व्यवसायी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मामला जिले के गेडावाडी थाना के चेथरीया पीर के पास का है. बताया जा रहा है कि यहां स्थित एक आलू थोक विक्रेता के दुकान पर तीन अपराधी पहुंचे. व्यवसायी के मुंशी मनोज से दुकान में रखे रुपयों की मांग की. मनोज ने रकम देने से मना कर दिया. इसके बाद अपराधियों ने उसे गोली मारकर दुकान से 3 लाख 50 हजार रुपये लूट लिये.
ये भी पढ़ें: पूर्णियाः ईंट भट्ठे के कार्यालय में घुसकर अपराधियों ने दो को मारी गोली, एक की मौत
जांच में जुटी पुलिस
स्थानीय लोगों ने घायल मनोज को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टर ने बताया कि गोली मनोज के पेट में लगी है. वो अभी खतरे से बाहर है. वहीं, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.