ETV Bharat / state

Purnea Crime News: 50 हजार का इनामी कुख्यात नवीन मंडल गिरफ्तार, कई जिलों की पुलिस कर रही थी तलाश - इनामी अपराधी नवीन मंडल को गिरफ्तार किया गया

बिहार के पूर्णिया में इनामी अपराधी नवीन मंडल को गिरफ्तार किया गया है. इस अपराधी पर कई मामले सालों पहले से चले आ रहे थे. कई जिलों की पुलिस इसकी तलाशी में जुटी हुई थी. आखिरकार इस अपराधी को पूर्णिया पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद मधेपुरा पुलिस को सुपुर्द कर दिया है. पढ़ें पूरी खबर...

कुख्यात नवीन मंडल गिरफ्तार
कुख्यात नवीन मंडल गिरफ्तार
author img

By

Published : May 11, 2023, 9:06 AM IST

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत भोकराहा गांव में एक इनामी कुख्यात नवीन मंडल को पकड़कर मधेपुरा पुलिस को सुपुर्द कर दिया (Criminal Arrests In Purnea) है. बताया जाता है कि इस क्रिमिनल पर कई जिलों में कई मामले दर्ज भी है. इसलिए कई जिलों की पुलिस इसकी तलाशी में जुटी थी. जानकारी है कि इस अपराधी पर पुलिस की ओर से पच्चास हजार रुपये का इनाम भी रखा गया था.

ये भी पढ़ें- बिहार के बेगूसराय में 42 कुत्तों का एनकाउंटर, पटना के शूटर्स ने मारी गोली.. कुत्तों ने ली थी 8 लोगों की जान

बहनोई के घर से पुलिस ने पकड़ा: पूर्णिया पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि मधेपुरा का 50 हजार का इनामी कुख्यात नवीन मंडल हमारे इलाके में कई दिनों से छिपा हुआ है. तभी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नवीन को अपने हत्थे चढ़ा लिया. इसकी तलाश कई जिले की पुलिस भी कर रही थी. पुलिस के मुताबिक बिहारीगंज और के.नगर थाने की पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया और के. नगर के भोकराहा गांव से मोस्ट वांटेड नवीन मंडल की गिरफ्तारी हुई.

कुख्यात का था खौफ: कुख्यात नवीन की पुलिस में सांठगांठ की भी बातें भी सामने आ रही है. यहीं कारण होता था कि कई बार इसके खिलाफ मामला भी दर्ज नहीं हुआ है. कई थाने में नवीन के खिलाफ आवेदन पुलिस वाले लेते तक नहीं है. हालांकि बीते एक साल से यह कुख्यात फरार चल रहा था. यह दुर्दांत अपराधी किस्म का व्यक्ति नवीन मधेपुरा से भागकर पूर्णिया के भोकराहा बजरंगीटोला स्थित अपने बहनोई के घर में पिछले 6 महीने से छिपा हुआ था. जिसकी गिरफ्तारी हुई है.

" पूर्णिया पुलिस को इनपुट मिली थी कि 50 हजार का इनामी कुख्यात नवीन मंडल मधेपुरा के बिहारीगंज से भागकर पूर्णिया के के. नगर प्रखंड के भोकराहा बजरंगी टोला स्थित हनुमान मंदिर के पास बहनोई योगेश्वर मंडल के पास छिपकर रह रहा है. तभी पुलिस ने टीम गठित कर इस अपराधी को बहनोई के घर से सोते हुए पकड़ा है". आमिर जावेद, एसपी, पूर्णिया

एसपी ने गिरफ्तारी की पुष्टि की: एसपी आमिर जावेद ने बताया कि पुलिस को इनपुट मिली थी कि 50 हजार का इनामी कुख्यात नवीन मंडल मधेपुरा के बिहारीगंज से भागकर पिछले 6 महीने से पूर्णिया के के. नगर प्रखंड के भोकराहा बजरंगी टोला स्थित हनुमान मंदिर से लगे अपने बहनोई योगेश्वर मंडल के यहां रह रहा था. इसके बाद मधेपुरा के बिहारीगंज थाना की पुलिस और के.नगर थाना की पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन करते हुए बहनोई के घर से सोते हुए पकड़ा.

कई हथियार बरामद: कुख्यात नवीन मंडल के पास से कई प्रकार के हथियार और जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है. इसकी गिरफ्तारी के बाद इनामी अपराधी नवीन मंडल को बिहारीगंज थाना पुलिस अपने साथ लेकर चली गई.

कई गंभीर मामलों का है आरोपी नवीन: गौरतलब हो कि कुख्यात नवीन मंडल की दहशत ऐसी है, कि उसके खिलाफ मामले थाने तक नहीं जा पाते हैं. कोसी के टॉप 10 अपराधियों में नवीन मंडल का नाम पहले नंबर पर है. कुख्यात नवीन पर हत्या, लूट, रंगदारी, अपहरण समेत आर्म्स एक्ट के भी कई मामले दर्ज है. कुख्यात नवीन की पहचान तब बनी जब वह 20219 में सरोनी कला के मुखिया पति राजीव कुमार गुप्ता की हत्या कर दी थी.

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत भोकराहा गांव में एक इनामी कुख्यात नवीन मंडल को पकड़कर मधेपुरा पुलिस को सुपुर्द कर दिया (Criminal Arrests In Purnea) है. बताया जाता है कि इस क्रिमिनल पर कई जिलों में कई मामले दर्ज भी है. इसलिए कई जिलों की पुलिस इसकी तलाशी में जुटी थी. जानकारी है कि इस अपराधी पर पुलिस की ओर से पच्चास हजार रुपये का इनाम भी रखा गया था.

ये भी पढ़ें- बिहार के बेगूसराय में 42 कुत्तों का एनकाउंटर, पटना के शूटर्स ने मारी गोली.. कुत्तों ने ली थी 8 लोगों की जान

बहनोई के घर से पुलिस ने पकड़ा: पूर्णिया पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि मधेपुरा का 50 हजार का इनामी कुख्यात नवीन मंडल हमारे इलाके में कई दिनों से छिपा हुआ है. तभी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नवीन को अपने हत्थे चढ़ा लिया. इसकी तलाश कई जिले की पुलिस भी कर रही थी. पुलिस के मुताबिक बिहारीगंज और के.नगर थाने की पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया और के. नगर के भोकराहा गांव से मोस्ट वांटेड नवीन मंडल की गिरफ्तारी हुई.

कुख्यात का था खौफ: कुख्यात नवीन की पुलिस में सांठगांठ की भी बातें भी सामने आ रही है. यहीं कारण होता था कि कई बार इसके खिलाफ मामला भी दर्ज नहीं हुआ है. कई थाने में नवीन के खिलाफ आवेदन पुलिस वाले लेते तक नहीं है. हालांकि बीते एक साल से यह कुख्यात फरार चल रहा था. यह दुर्दांत अपराधी किस्म का व्यक्ति नवीन मधेपुरा से भागकर पूर्णिया के भोकराहा बजरंगीटोला स्थित अपने बहनोई के घर में पिछले 6 महीने से छिपा हुआ था. जिसकी गिरफ्तारी हुई है.

" पूर्णिया पुलिस को इनपुट मिली थी कि 50 हजार का इनामी कुख्यात नवीन मंडल मधेपुरा के बिहारीगंज से भागकर पूर्णिया के के. नगर प्रखंड के भोकराहा बजरंगी टोला स्थित हनुमान मंदिर के पास बहनोई योगेश्वर मंडल के पास छिपकर रह रहा है. तभी पुलिस ने टीम गठित कर इस अपराधी को बहनोई के घर से सोते हुए पकड़ा है". आमिर जावेद, एसपी, पूर्णिया

एसपी ने गिरफ्तारी की पुष्टि की: एसपी आमिर जावेद ने बताया कि पुलिस को इनपुट मिली थी कि 50 हजार का इनामी कुख्यात नवीन मंडल मधेपुरा के बिहारीगंज से भागकर पिछले 6 महीने से पूर्णिया के के. नगर प्रखंड के भोकराहा बजरंगी टोला स्थित हनुमान मंदिर से लगे अपने बहनोई योगेश्वर मंडल के यहां रह रहा था. इसके बाद मधेपुरा के बिहारीगंज थाना की पुलिस और के.नगर थाना की पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन करते हुए बहनोई के घर से सोते हुए पकड़ा.

कई हथियार बरामद: कुख्यात नवीन मंडल के पास से कई प्रकार के हथियार और जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है. इसकी गिरफ्तारी के बाद इनामी अपराधी नवीन मंडल को बिहारीगंज थाना पुलिस अपने साथ लेकर चली गई.

कई गंभीर मामलों का है आरोपी नवीन: गौरतलब हो कि कुख्यात नवीन मंडल की दहशत ऐसी है, कि उसके खिलाफ मामले थाने तक नहीं जा पाते हैं. कोसी के टॉप 10 अपराधियों में नवीन मंडल का नाम पहले नंबर पर है. कुख्यात नवीन पर हत्या, लूट, रंगदारी, अपहरण समेत आर्म्स एक्ट के भी कई मामले दर्ज है. कुख्यात नवीन की पहचान तब बनी जब वह 20219 में सरोनी कला के मुखिया पति राजीव कुमार गुप्ता की हत्या कर दी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.