ETV Bharat / state

Purnea Crime News: स्कूल परिसर में संदिग्ध हालत में मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका - Body Recovered School Campus In Purnea

पूर्णिया में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. घटना जिले के अमौर थाना क्षेत्र के बेलगछी गांव के मध्य विद्यालय की है. जहां संदिग्ध हालत में युवक का शव मिला है. मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर..

पूर्णिया में एक युवक का शव बरामद
पूर्णिया में एक युवक का शव बरामद
author img

By

Published : Aug 1, 2023, 7:28 AM IST

पूर्णिया: बिहार के पुर्णिया जिले के अमौर थाना क्षेत्र के बेलगच्छी गांव के मध्य विद्यालय प्रांगण में संदिग्ध हालत में एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान बेलगच्छी गांव के किशन लाल चौधरी के पुत्र रॉकी कुमार के रूप में हुई है. शव मिलने के बाद लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी.

ये भी पढ़ें- Nalanda Murder News: युवक की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या, मजदूरी कर चलाता था घर

स्कूल परिसर से युवक का शव बरामद: घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की छानबीन में जुट गई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि गांव के बच्चे स्कूल प्रांगण में खेलने के लिए गए थे. इसी दौरान बच्चों ने संदिग्ध हालत में एक शव पड़ा देखा. जिसके बाद बच्चों ने दौड़ते हुए यह जानकारी अपने परिजनों को दी.

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका: शव मिलने की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो देखा की संदिग्ध हालत में युवक का शव पड़ा हुआ था. जिसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. लोगों ने शव मिलने की जानकारी मृतक के परिजनों को भी दी. सूचना मिलते ही परिजन स्कूल प्रांगण में आए और अपने बेटे के शव को देख विलाप करने लगे.

जमीन विवाद में हत्या की आशंका: इधर, घटना की जानकारी मिलते ही अमौर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं मृतक के परिजनों के फर्द बयान पर मामला दर्ज किया गया है. मृतक की मां ने बताया कि जमीन को लेकर बगल के लोगों से विवाद चल रहा है. जिसका मामला कोर्ट में भी लंबित है और उन लोगों के द्वारा बराबर धमकी भी दी जा रही थी.

“जमीन को लेकर बगल के लोगों से विवाद चल रहा है. जिसका मामला कोर्ट में भी लंबित है. उन लोगों के द्वारा बराबर धमकी भी दी जा रही थी. हो ना हो इस घटना को उन लोगों के द्वारा ही अंजाम दिया गया है.”- मृतक की मां

मामले की जांच में जुटी पुलिस: पुलिस ने परिजन के द्वारा दिए गए लिखित बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है. अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह खुलासा हो पाएगा कि युवक की हत्या कैसे की गई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

पूर्णिया: बिहार के पुर्णिया जिले के अमौर थाना क्षेत्र के बेलगच्छी गांव के मध्य विद्यालय प्रांगण में संदिग्ध हालत में एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान बेलगच्छी गांव के किशन लाल चौधरी के पुत्र रॉकी कुमार के रूप में हुई है. शव मिलने के बाद लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी.

ये भी पढ़ें- Nalanda Murder News: युवक की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या, मजदूरी कर चलाता था घर

स्कूल परिसर से युवक का शव बरामद: घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की छानबीन में जुट गई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि गांव के बच्चे स्कूल प्रांगण में खेलने के लिए गए थे. इसी दौरान बच्चों ने संदिग्ध हालत में एक शव पड़ा देखा. जिसके बाद बच्चों ने दौड़ते हुए यह जानकारी अपने परिजनों को दी.

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका: शव मिलने की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो देखा की संदिग्ध हालत में युवक का शव पड़ा हुआ था. जिसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. लोगों ने शव मिलने की जानकारी मृतक के परिजनों को भी दी. सूचना मिलते ही परिजन स्कूल प्रांगण में आए और अपने बेटे के शव को देख विलाप करने लगे.

जमीन विवाद में हत्या की आशंका: इधर, घटना की जानकारी मिलते ही अमौर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं मृतक के परिजनों के फर्द बयान पर मामला दर्ज किया गया है. मृतक की मां ने बताया कि जमीन को लेकर बगल के लोगों से विवाद चल रहा है. जिसका मामला कोर्ट में भी लंबित है और उन लोगों के द्वारा बराबर धमकी भी दी जा रही थी.

“जमीन को लेकर बगल के लोगों से विवाद चल रहा है. जिसका मामला कोर्ट में भी लंबित है. उन लोगों के द्वारा बराबर धमकी भी दी जा रही थी. हो ना हो इस घटना को उन लोगों के द्वारा ही अंजाम दिया गया है.”- मृतक की मां

मामले की जांच में जुटी पुलिस: पुलिस ने परिजन के द्वारा दिए गए लिखित बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है. अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह खुलासा हो पाएगा कि युवक की हत्या कैसे की गई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.