पूर्णिया : बिहार के पूर्णिया में महिला की पीट पीटकर हत्या कर दी गई. मामला बायसी थाना क्षेत्र के चौरी गांव का है. बताया जा रहा है कि उसके खेत में गांव के ही मवेशी ने फसल चर दिया. महिला ने उस पशु को पकड़कर अपने घर ले आई. इधर पशु मालिक जब घर पहुंचा तो महिला ने उससे मुआवजे की मांग की. इस पर बौखलाए पशु मालिक ने उसे पीटना शुरू कर दिया. आरोप है कि उसी पिटाई में महिला की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- Rohtas Crime : भाभी ने मछली फ्राई नहीं परोसा.. तो देवर ने पीट-पीटकर ले ली जान
पशु मालिक ने पीट-पीटकर मार डाला : महिला की पहचान रवेशा बेगम के रूप में हुई है. घटना की जानकारी देते हुए मृतक महिला के भाई मोहम्मद हलील ने बताया कि रावेशा का पति दूसरे प्रदेश में रहकर मजदूरी करता है. वह सास के साथ ही गांव में रहती थी और पड़ोसी का पशु खेत में लगी फसल को नष्ट कर दिया था. उसे पकड़कर उसने उसे खूंटे में बांध दिया. इस बात की जानकारी जब पशु मालिक को लगी तो घर आकर भड़क गया.
आरोपी गांव छोड़कर फरार : पशु मालिक अपने साथियों के साथ महिला के घर पहुंचा और मुआवजा मांगने पर उसको बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया. पिटाई से महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई. स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई. मृत महिल का मायका अमौर थाना क्षेत्र में है. मौत की खबर सुनते ही सभी आरोपी गांव छोड़कर फरार हो गए.
महिला की मौत से पसरा मातम : इधर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. महिला की मौत से गांव में मातम पसरा हुआ है. पुलिस इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कोशिश कर रही है.
''हमें थाने से सूचना मिली की चौरी गांव में महिला के साथ मारपीट हुई है. हम आए तो देखे उसकी डेड बॉडी पड़ी है. हम लोगों ने शव को कब्जे में लेकर पूर्णिया भेज दिया. मवेशी चराने को लेकर हुए विवाद में महिला की हत्या हुई है. आरोपी उसका पड़ोसी है.''- जयप्रकाश यादव, सिपाही, बायसी थाना