पूर्णिया: बिहार में छेड़खानी का मामला लगातार बढ़ता ही जा रहा है. आए दिन किसी ना किसी जिले से इस तरह की घटनाएं सामने आ रही है. पुलिस लगातार कार्रवाई तो कर रही है, लेकिन इसका असर मनचलों और अपराधियों पर नहीं दिख रहा. ताजा मामला पूर्णिया जिले से सामने आ रहा है. जहां सदर थाना क्षेत्र के गुलाब बाग स्थित साइन होटल के मालिक और उसके दोस्तों पर बंगाल से आई युवती के साथ छेड़खानी का आरोप लगा है. युवती एक होटल में ही कैटरिंग का काम करती थी. वहीं, घटना के बाद पीड़िता ने स्थानीय थाने में मामला दर्ज करवाया है.
शादी समारोह में बुलाया गया था: बंगाल से आई युवती की माने तो गुलाब बाग स्थित होटल में शादी समारोह चल रहा था. जहां अतिथि के स्वागत के लिए युवतियों को बुलाया गया था. इनके द्वारा कैटरिंग का काम किया जा रहा था. उन्हें स्थानीय कैटरर संचालक के द्वारा बुलाया गया था. अतिथि के स्वागत होने के बाद होटल मालिक अपने कुछ दोस्तों के साथ शराब पार्टी कर रहा था. तभी शराब के नशे में होटल मालिक इन युवतियों के साथ छेड़छाड़ करने लगे, जिसका युवतियों ने विरोध किया और इसकी जानकारी कैटरर संचालक को दी.
सदर थाना में दिया आवेदन: शिकायत मिलने पर कैटरर संचालक जब मालिक से बात करने पहुंचा तो उसके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया. इसके बाद कैटरर संचालक एवं युवतियों ने सदर थाना में एक आवेदन दिया है. बताया जा रहा कि बंगाल के सिलीगुड़ी और कोलकाता से 16 लड़कियां और कुछ लड़के आए थे. होटल के मालिक और उसके दोस्त इसमें शामिल थे. तीनों शराब के नशे मे छेड़खानी कर रहे थे.
"मामला की जानकारी मिली है. आवेदन भी प्राप्त हुआ है. फिलहाल होटल में लगे सीसीटीवी के आधार पर जांच की जा रही है. इस मामले में जो कोई भी दोषी पाया जाएगा उसपर कड़ी कार्रवाई होगी." - पुष्कर कुमार, सदर एसडीपीओ, पूर्णिया
इसे भी पढ़े- Saran Crime: छपरा में 31 जुआरी गिरफ्तार, होटल संचालक और मैनेजर भी हिरासत में