पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया के अमौर थाना के बरबटा गांव में मुखिया के घर पर बेखौफ अपराधियों ने दो राउंड फायरिंग की है. इस घटना में मुखिया गुलाम अजहर बाल-बाल बच गए हैं. अजहर अमौर प्रखंड के मुखिया संघ के अध्यक्ष और बरबट्टा के मुखिया हैं. घटना की जानकारी देते हुए गुलाम अजहर ने कहा कि रात करीब 1:00 बजे वह सोए थे, तभी किसी ने दरवाजे पर खटखटाया. जैसे ही उसने खिड़की खोला बाहर से गोली चलने लगी.
पढ़ें-Purnea Crime: बेखौफ अपराधियों ने थाना प्रभारी को मारी गोली, छापेमारी के दौरान दिया घटना को अंजाम
घटनास्थल से खोखा बरामद: अचानक से हुई फायरिंग की घटना से आसपास के लोगों में दहशत का माहौल है. गोली चलाने की बात मुखिया अजहर ने स्थानीय थाने की पुलिस को फोन कर दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दो खोखा बरामद किया है. वहीं गोली की आवाज सुनकर स्थानीय लोग भी दौड़ेते हुए मुखिया घर पहुंच गए. इसके बाद अजहर दरवाजा खोल घर से बाहर निकला लेकिन बदमाश फरार हो गए.
क्या है फायरिंग की वजह: बताया जा रहा है कि पिछले 15 दिन पूर्व पंचायती के दौरान गांव के शख्स से मुखिया का विवाद हुआ था. जिसके बाद शख्स के द्वारा माहौल को खराब करते हुए अजहर पर हमला किया गया था. अजहर को शक है कि उसी व्यक्ति के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है. वहीं पूछे जाने पर अमौर थानाध्यक्ष राजीव कुमार आजाद ने बताया कि अभी तक मुखिया के द्वारा कोई आवेदन नहीं मिला है. प्रथम दृष्टया जांच में कुछ आपसी विवाद लग रहा है. जल्द मामले का पर्दाफाश हो जाएगा.
"रात करीब 1:00 बजे वह सोए थे, तभी किसी ने दरवाजे पर खटखटाया. जैसे ही उसने खिड़की खोला बाहर से गोली चलने लगी. 15 दिन पूर्व पंचायती के दौरान गांव के शख्स से मुखिया का विवाद हुआ था."-गुलाम अजहर, मुखिया बरबट्टा