पूर्णिया : बिहार के पूर्णिया में महिला ठगी की शिकार हो गई. सोने की लालच में आकर एक महिला ने अपनी असली सोने की बाली गवां बैठी. यह मामला उस वक्त हुआ जब महिला अपनी बहन के साथ बच्चे का इलाज कराने अस्पताल आयी थी. दो महिला अपने परिजन का इलाज करने के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज आयी थी. तभी दो ठगों ने पीतल की ताबीज देकर सोने की बाली लेकर फरार हो गया. महिला का रो रोकर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ें : Purnea News: पुलिस के हत्थे चढ़ा दो साइबर ठग, बैंक से लोन दिलवाने के बहाने महिलाओं से करता था ठगी
पूर्णिया में महिला ठगी की शिकार: दरअलस पूरा मामला पूर्णिया के मेडिकल कॉलेज का है. महिला अपनी बहन के साथ परिजन का इलाज कराने पहुंची थी. महिला ने पुलिस को बताया कि उसके पास एक ठग आया और कहा कि अपने परिजन के बीमारी का इलाज कराने आया हूं. पैसा नहीं होने के अभाव में उसने पीतल के ताबीज को सोने बता उसके बदले में कुछ रुपए की मांग की. महिला ने जब असमर्थता जताई तो वहां से चला गया.
महिला की बहन पड़ गई लालच में: तभी ठग का दूसरा साथी महिला के पास पहुंचा. उसने महिला के पास पहुंचकर जमीन से कुछ उठाया और महिला को बताया कि जो व्यक्ति अभी यहां से गया है. उसी का यह सोने की ताबीज गिर गया है. महिला ने जब उस व्यक्ति से कहीं की आवाज देकर उसे सोने का ताबीज उसे वापस कर दो. यह बता सुनकर ठग ने साफ इंकार कर दिया. ठग ने कहा कि हम लोग तीनों इसे बेचकर आपस में रुपए बांट लेंगे. यह बात सुनकर महिला की बहन लालच में पड़ गई.
"अपनी बहन के साथ बच्चे का इलाज करने के लिए आये थे. तभी दो ठगों ने पीतल का ताबीज थमाकर सोने की बाली लेकर फरार हो गया."- पीड़ित महिला