पूर्णिया: बिहार में दबंगों का तांडव लगातार जारी है. ताजा मामला पूर्णिया के श्रीनगर थाना क्षेत्र से सामने आया है. जहां जंगेली गांव में दबंगों ने एक परिवार के साथ जमकर मारपीट की. फिर उनकी जमीन को हड़पकर घर में आग लगा दी. वहीं, घटना के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए. उन्होंने सड़क जाम करते हुए आगजनी की. साथ ही सड़क जाम कर दिया. बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को शांत कराया और मामले की जांच का आश्वासन दिया.
आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम: मिली जानकारी के अनुसार, पुर्णिया के श्रीनगर थाना के जगेली गांव में दबंगों की दबंगई देखने को मिली. जहां जमीन माफियाओं ने एक परिवार के महिला और पुरुषों की जमकर पिटाई कर दी और फिर बाद में उसके घर में आग लगा दी. घटना के बाद विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने पूर्णिया श्रीनगर मुख्य मार्ग को घंटों जाम कर दिया. साथ ही टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया. वहीं, सूचना मिलते ही कई थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशितों को समझा बूझाकर वहां से हटाया.
घर के कई लोगों की जमकर पिटाई: मामले को लेकर पीड़ित सोहन मंडल ने बताया कि गांव के ही कुछ भू-माफिया कई दिनों से उनकी जमीन पर जबरन कब्जा करना चाह रहे है. ऐसे में सोमवार को वे लोग जब कब्जा रोकने गए तो दबंगों ने बुजुर्ग महिला समेत घर के कई लोगों की जमकर पिटाई कर दी. इस घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इतना से भी जब उनका मन नहीं भरा तो उन्होंने घर में आग लगा दी. वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. जिस कारण लोग काफी आक्रोशित हो गये और रोड जाम कर दिया. इस दौरान लोगों ने दोषियों पर कार्रवाई की मांग की. वहीं थाना प्रभारी प्रियंका कुमारी ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई है. फिलहाल इसकी जांच की जा रही है.
"गांव के कुछ भू-माफिया हमारी जमीन हड़पना चाह रहे है. सोमवार को जब हमने इसका विरोध किया तो उन्होंने घर वालों के साथ मरापीट शुरू कर दी. साथ ही हमारे घर को आग के हवाले कर दिया. हमारी पुलिस से बस यहीं मांग है कि हमे न्याय मिले और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी हो." - सोहन मंडल, पीड़ित
इसे भी पढ़े- Munger News: मुंगेर में दो पक्षों में जमकर मारपीट, घर में लगाई आग