पूर्णिया: जन गण मन यात्रा के तहत सीपीआई नेता कन्हैया कुमार गुरुवार को पूर्णिया पहुंचे. जहां उन्होंने पीएम मोदी के लिट्टी-चोखा खाने को पॉलिटिकल स्टंट करार दिया. अपने संबोधन में कन्हैया कुमार ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पीएम जुमलेबाजी कर रहे हैं.
मौके पर कन्हैया कुमार ने पीएम पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार जानती है कि एक न्यूज बनेगी तभी एक न्यूज दबेगी. इसलिए दारोगा अभ्यर्थियों की पिटाई की खबर को छिपाने के लिए पीएम लिट्टी-चोखा खाने पहुंचे गए. उन्होंने मोदी सरकार पर देश को धर्म के नाम पर बांटने का आरोप लगाया.
![purnea](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-pur-01-kanhaiyakumarinpurnea-pkg-7202251_20022020182626_2002f_1582203386_319.jpg)
नीतीश कुमार पर भी साधा निशाना
सीपीआई नेता कन्हैया कुमार ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार को भी सीएए, एनआरसी और एनपीआर पर अपना स्टैंड क्लीयर करना चाहिए. इस दौरान कन्हैया ने कहा कि 'बिहार मांगे रोजगार, नहीं चाहिए एनपीआर'. सभा के दौरान कन्हैया ने एकबार फिर बिहार विधानसभा में सीएए, एनपीआर और एनआरसी के खिलाफ रेजुलेशन पास किए जाने की मांग की.
ये भी पढ़ें: बजट सत्र के लिए पक्ष-विपक्ष दोनों तैयार, हंगामे के पूरे आसार
बता दें कि सीपीआई नेता कन्हैया कुमार गुरुवार को सीएए, एनपीआर और एनआरसी के खिलाफ लोगों को जागरुक करने के लिए पूर्णिया के बायसी उच्च विद्यालय में पहुंचे थे. जहां उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर वार किया. साथ ही आजादी, आजादी के नारे भी लगवाए.