पूर्णिया: कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए सदर अस्पताल में कोरोना नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. यह कक्ष कोरोना हेल्पलाइन के केंद्रीय मॉडल के रूप में काम करेगा. इससे जिले भर के सभी नियंत्रण कक्ष जुड़े रहेंगे. इस कक्ष से संपर्क कर लोग आसानी से कोरोना वायरस से जुड़ी सूचना साझा कर सकेंगे. इसके लिए सदर अस्पताल प्रबंधन ने फोन नंबर 8544421722 जारी किया है.
कोरोना केंद्रीय नियंत्रण कक्ष पर तैनातकर्मियों से संपर्क साध लोग कोरोना संदिग्ध के बारे में जानकारी साझा कर सकेंगे. साथ ही कोरोना वायरस संक्रमण से जुड़ी जानकारी भी वहां मौजूद चिकित्सक लोगों को फ़ोन कर उपलब्ध कराएंगे. यह जिले के सभी नियंत्रण कक्ष के सेंटर के रूप में काम करेगा. जिसे बाकी नियंत्रण कक्ष के कर्मी कोरोना से जुड़ी सलाह ले सकेंगे.
24×7 काम करेगा कोरोना नियंत्रण कक्ष
इस नम्बर पर किसी भी स्थान से कोरोना से जुड़ी जानकारी दी जाती है तो उसे संकलित कर लिया जाएगा. इसके साथ ही संकलन के बाद प्रतिदिन उन केसेज की स्टडी चिकित्सकों का एक पैनल करेगा. वहीं बाद में ऐसी जानकारी को व्यवस्थित कर उच्च पदाधिकारी के पास भेजा जाएगा. यह कोरोना नियंत्रण कक्ष 24×7 काम करेगा.
स्वास्थ्य महकमा करेगा हर संभव मदद
इस बाबत आईएमए के प्रेसिडेंट, डॉ एस के वर्मा ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर सदर अस्पताल में बना जिला नियंत्रण कक्ष का केंद्रीय कक्ष पूरी तरह सक्रिय रहेगा. केंद्रीय नियंत्रण कक्ष में तैनात सभी कर्मी पूरी मुस्तैदी के साथ 24 × 7 अलर्ट मोड़ में रहेंगे. जिले वासियों द्वारा कोरोना संदिग्ध की सूचना देने पर उनका धन्यवाद भी दिया जाएगा. साथ ही किसी भी कीमत पर स्वास्थ्य महकमा उनके नाम को सार्वजनिक नहीं करेगा. लिहाजा लोगों को डरने की जरूरत नहीं.
जानकारी छुपाएं नहीं
इसके साथ ही उन्होंने अपील कि वैसे लोग जो विदेशों के दौरे से लौटे हैं, अपनी जानकारी छुपाने के बजाय केंद्रीय कक्ष से संपर्क करें. जिससे स्वास्थ्य महकमा उनकी हर संभव मदद कर सके.