पूर्णिया: जिले में विधानसभा चुनाव का तीसरे चरण में मतदान होना है. पूर्णिया में महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी इंदु सिन्हा ने अपना पर्चा भरा. वहीं कसबा विधानसभा के कांग्रेस विधायक अफाक आलम ने अपना नामांकन किया. इंदु सिन्हा ने कहा कि पूर्णिया का विकास उनका मुख्य लक्ष्य होगा. वहीं कसवा के वर्तमान कांग्रेस विधायक अफाक आलम ने कहा कि अधूरे काम को पूरा करेंगे.
महिलाओं की सुरक्षा के लिए पहल
शहर में होने वाले जलजमाव की समस्या को दूर करेंगी. महिलाओं की सुरक्षा के लिए पहल करेंगी. वहीं बेरोजगार युवकों को रोजगार देंगी. पूर्णिया में कांग्रेस और भाजपा के बीच टक्कर रहेगी.
केंद्र सरकार से मांग
कसबा विधानसभा के वर्तमान कांग्रेस विधायक आलम ने कहा कि जो काम उनके क्षेत्र में अधूरे रह गए हैं, उसे वह पूरा करेंगे. वहीं केंद्र सरकार से यह भी मांग की है कि पलायन करने वाले मजदूरों के लिए कोई ऐसी व्यवस्था सरकार की ओर से की जाए, जिससे वह रोजी-रोटी के लिए अपने क्षेत्र में ही रहकर काम कर पाएं.
उन्हें दिल्ली-पंजाब जाने की जरूरत नहीं पड़े. वहीं कसवा विधानसभा में स्वास्थ्य सेवा काफी चरमराई हुई है. उसे वह दूर करेंगे. ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क, बिजली और पुल-पुलिया का लगभग काम पूरा किया जा चुका है.