पूर्णियाः सिविल सर्जन ने सेंट्रल जेल का निरीक्षण किया. जहां कोरोना वायरस को लेकर कैदियों की जांच की गई. उन्होंने कहा कि जेल में आने वाले नए कैदी की पहले जांच की जाएगी, फिर उसे अंदर जाने दिया जाएगा. जेल में एक आइसोलेटेड वार्ड भी बनाया जाएगा.
'साफ-सफाई का रखें ध्यान'
सिविल सर्जन मधुसूदन प्रसाद ने बताया कि कैदियों को साफ-सफाई का ध्यान रखने को कहा गया है. साथ ही जेल की खाद्य सामग्री की भी जांच की गई और कैदियों से मिलने आने वालों की जांच होगी.
बिहार में एक भी पॉजिटिव केस नहीं
वहीं, जेल अधीक्षक को निर्देश दिया गया कि कैदी वार्ड में कैदियों की संख्या कम की जाए. कोरोना के संदिग्धों के लिए एक अलग वार्ड भी बनवाने की सलाह दी गई. बता दें कि अब तक बिहार में इसके एक भी पॉजिटिव केस सामने नहीं आए हैं.