ETV Bharat / state

पूर्णिया: नदी किनारे शौच करने गए 5 साल के बच्चे की डूबने से मौत - आयुष

आयुष मंगलवार की दोपहर नदी किनारे शौच के लिए गया था. जहां पैर फिसलने से वो नदी में जा गिरा. इस दौरान आसपास के लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. जिसके तुरंत बाद लोगों ने नदी में कूदकर उसे बचाने की कोशिश की. लेकिन, तब तक काफी देर हो चुकी थी.

purnea
मृतक
author img

By

Published : Nov 27, 2019, 4:57 PM IST

पूर्णिया: जिले के टिकापट्टी थाना क्षेत्र में एक 5 वर्षीय बच्चे की डूबने से मौत हो गई. बताया जाता है कि आयुष नदी किनारे शौच के लिए गया था और पैर फिसलने से वो नदी में गिर गया. जिससे उसकी डूबने से मौत हो गई. अगले दिन लोगों ने काफी मशक्कत के बाद शव को नदी से बाहर निकाला.

क्या है मामला?
घटना टिकापट्टी थाना क्षेत्र स्थित गोरियर गांव के हटिया टोला की है. लोगों का कहना है कि आयुष मंगलवार की दोपहर नदी किनारे शौच के लिए गया था. जहां पैर फिसलने से वो नदी में जा गिरा. इस दौरान आसपास के लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. जिसके तुरंत बाद लोगों ने नदी में कूदकर उसे बचाने की कोशिश की. लेकिन, तब तक काफी देर हो चुकी थी. मासूम आयुष का शव मिल नहीं मिल पाया. इसके बाद अगले सुबह आयुष का शव बरामद किया गया.

पूर्णिया से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. चौकीदार जनार्दन पासवान ने कहा कि शव को बरामद कर लिया गया है. साथ ही उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि पोस्टमॉर्टम के बाद ही कुछ भी कहना संभव है.

ये भी पढ़ें:- पटना: विधानसभा की कार्यवाही फिर से शुरू, CM नीतीश कुमार भी हैं मौजूद

पूर्णिया: जिले के टिकापट्टी थाना क्षेत्र में एक 5 वर्षीय बच्चे की डूबने से मौत हो गई. बताया जाता है कि आयुष नदी किनारे शौच के लिए गया था और पैर फिसलने से वो नदी में गिर गया. जिससे उसकी डूबने से मौत हो गई. अगले दिन लोगों ने काफी मशक्कत के बाद शव को नदी से बाहर निकाला.

क्या है मामला?
घटना टिकापट्टी थाना क्षेत्र स्थित गोरियर गांव के हटिया टोला की है. लोगों का कहना है कि आयुष मंगलवार की दोपहर नदी किनारे शौच के लिए गया था. जहां पैर फिसलने से वो नदी में जा गिरा. इस दौरान आसपास के लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. जिसके तुरंत बाद लोगों ने नदी में कूदकर उसे बचाने की कोशिश की. लेकिन, तब तक काफी देर हो चुकी थी. मासूम आयुष का शव मिल नहीं मिल पाया. इसके बाद अगले सुबह आयुष का शव बरामद किया गया.

पूर्णिया से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. चौकीदार जनार्दन पासवान ने कहा कि शव को बरामद कर लिया गया है. साथ ही उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि पोस्टमॉर्टम के बाद ही कुछ भी कहना संभव है.

ये भी पढ़ें:- पटना: विधानसभा की कार्यवाही फिर से शुरू, CM नीतीश कुमार भी हैं मौजूद

Intro:जिले के टिकापट्टी थानाक्षेत्र से एक 5 वर्षीय बच्चे की डूबने से मौत हो गई है। समूची घटना कल दोपहर की बताई जा रही है। बताया जाता है कि शौच के क्रम में बच्चा नदी में जा गिरा। जिसके बाद उसे किसी तरह आज निकाला जा सका। वहीं इस घटना के बाद घर में मातम पसरा है। फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


Body:वहीं समूची घटना टिकापट्टी थानाक्षेत्र के गोरियर गांव स्थित हटिया टोला गांव की बताई जा रही है। वहीं मृत बच्चे का नाम आयुष बताया जा रहा है जो आंगनबाड़ी में पढ़ने जाया करता था। वहीं घटना के संबंध में मरीज के परिजन शिव जी सहनी ने बताया कि आयुष कल दोपहर अपने दोस्तों के साथ शौच के लिए खेत से लगे कोसी नदी वाले भाग में शौच के लिए गया था। इसी दौरान उसकी पैर फिसल गई। जिसके बाद 5 वर्षीय मासूम पीयूष नदी में जा गिरा। आयुष के नदी में डूबने के बाद बच्चों ने शोर मचाना शुरू किया। जिसके बाद आयुष को बचाने आनन-फानन में स्थानीय नदी में कूदे। मगर आयुष को नहीं खोजा जा सका। सूरज निकलते ही आज सुबह फिर से आयुष की खोजबीन शुरू हुई। जिसके बाद मासूम आयुष का शव घण्टों की मशक्कत के बाद किसी तरह नदी की धार से बाहर निकाला जा सका। वहीं पोस्टमार्टम कराने सदर अस्पताल पहुंचे पुलिसकर्मी जनार्दन पासवान ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही वे आज सुबह बेरियर गांव पहुंचे। जहां बच्चे के नदी में डूबने की बात सामने आई है। वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है। जिसके बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.