पूर्णिया: जिले के टिकापट्टी थाना क्षेत्र में एक 5 वर्षीय बच्चे की डूबने से मौत हो गई. बताया जाता है कि आयुष नदी किनारे शौच के लिए गया था और पैर फिसलने से वो नदी में गिर गया. जिससे उसकी डूबने से मौत हो गई. अगले दिन लोगों ने काफी मशक्कत के बाद शव को नदी से बाहर निकाला.
क्या है मामला?
घटना टिकापट्टी थाना क्षेत्र स्थित गोरियर गांव के हटिया टोला की है. लोगों का कहना है कि आयुष मंगलवार की दोपहर नदी किनारे शौच के लिए गया था. जहां पैर फिसलने से वो नदी में जा गिरा. इस दौरान आसपास के लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. जिसके तुरंत बाद लोगों ने नदी में कूदकर उसे बचाने की कोशिश की. लेकिन, तब तक काफी देर हो चुकी थी. मासूम आयुष का शव मिल नहीं मिल पाया. इसके बाद अगले सुबह आयुष का शव बरामद किया गया.
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. चौकीदार जनार्दन पासवान ने कहा कि शव को बरामद कर लिया गया है. साथ ही उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि पोस्टमॉर्टम के बाद ही कुछ भी कहना संभव है.
ये भी पढ़ें:- पटना: विधानसभा की कार्यवाही फिर से शुरू, CM नीतीश कुमार भी हैं मौजूद