पूर्णिया: जिले के सदर थाना क्षेत्र के लालवाड़ी गांव में करंट की चपेट में आने से एक बच्चे की मौत हो गई. मृतक की पहचान 8 वर्षीय आदित्य के रुप में हुई है. वहीं, इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बताया जा रहा है कि आदित्य मछली मारने गया था. इसी दौरान बिजली के तार की चपेट में आ गया.
करंट लगने से हुई मौत
मृतक के परिजनों ने बताया कि आदित्य गांव के बगल से गुजरने वाली नदी किनारे मछली मारने जा रहा था. वहीं, बीच रास्ते में 11 हजार बिजली का तार गिरा हुआ था. जिस पर आदित्य का पैर पड़ गया. इस वजह से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. परिजन आदित्य को लेकर सदर अस्पताल पूर्णिया पहुंचे. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
क्या है पूरा मामला
- बिजली के तार की चपेट में आने से एक मासूम की मौत
- सदर थाना क्षेत्र के लालवाड़ी गांव की बतायी जा रही घटना
- मृतक की पहचान 8 वर्षीय आदित्य के रुप में हुई है.
- परिजनों ने बताया मछली मारने जा रहा था मृतक
- घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल