पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के लिवरी पूल के नीचे से गुजरने वाली नदी में स्थान करने के दौरान एक बच्चे की डूबने से मौत (Child Dies Due To Drowning In River In Purnia) हो गई. मृत बच्चे की पहचान अभिषेक के रूप में हुई है. जो सुपौल जिले के छातापुर थाना क्षेत्र के चरनी गांव का रहने वाला था. अभिषेक मीरगंज थाना क्षेत्र में अपने फूफा के घर घूमने आया था. फूफा के घर के बच्चों के साथ स्नान करने के लिए नदी में गया था. इसी दौरान हादसा हो गया.
ये भी पढ़ें- सोन नदी में नहाने गए पांच दोस्त हुए लापता, 48 घंटे बाद एक का शव निकाला गया बाहर
स्नान के दौरान डूबने से बच्चे की मौत: घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि अभिषेक अपने फूफा के घर घूमने के लिए पूर्णिया के मीरगंज थाना क्षेत्र आया हुआ था. फूफा के घर के छोटे बच्चों के साथ वो स्नान करने के लिए लिवरी पुल के नीचे से गुजरने वाली नदी में गया हुआ था. स्नान करने के दौरान अभिषेक जब नदी में डूबने लगा तो साथ में गये बच्चों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. बच्चे की आवाज सुनकर अगल-बगल के लोग घटनास्थल की ओर दौड़े और नदी से अभिषेक के शव को बाहर निकाला.
बच्चे के परिवार में मचा कोहराम: घटना की जानकारी अभिषेक के फूफा के परिवार वाले को मिली तो सभी लोग घटनास्थल पर पहुंचे और मृत अवस्था में अभिषेक को देख रो रो कर उनका बुरा हाल था. वहीं घटना की जानकारी अभिषेक के परिजन को सुपौल जिला के छातापुर थाना क्षेत्र के चरणी गांव में दे दी गई है. बच्चे की मौत की खबर सुनते ही घर में कोहराम सच गया.