ETV Bharat / state

पटाखे से झोपड़ी में लगी आग, झुलसने से डेढ़ वर्षीय मासूम की मौत - child dies in fire

पूर्णिया में दिवाली की सुबह एक घर के लिए काल बन के आई. यहां पटाखे की वजह से एक घर में आग लग गयी. इसकी चपेट में आने से एक डेढ़े वर्षीय मासूम की झुलसकर मौत हो गयी. पढ़ें पूरी खबर.

पूर्णिया में बच्चे की मौत  के बाद बिलखते परिजन
पूर्णिया में बच्चे की मौत के बाद बिलखते परिजन
author img

By

Published : Nov 5, 2021, 2:53 PM IST

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया (Purnea) जिले के सदर थाना क्षेत्र के रेलवे कॉलोनी (Railway Colony) स्थित झुग्गी झोपड़ी में शुक्रवार की सुबह आग लग गई. जिसकी चपेट में आने से एक डेढ़ वर्षीय बच्चे की झुलसने से मौत हो गयी. इस घटना के बाद आसपास के इलाके में सनसनी फैल गयी. वहीं, बच्चे के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बताया जा रहा है कि पटाखे के कारण आग लगी थी.

ये भी पढ़ें:तीन मंजिली दुकान में लगी आग, सभी सामान खाक.. कोई हाताहत नहीं

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दीपावली की सुबह फजिया खातून अपने डेढ़ वर्षीय बच्चे को सुलाकर घर से बाहर मिट्टी लाने चली गई थी. इसी दौरान एक पटाखा फजिया की झोपड़ी पर आ गिरा और इससे उसमें आग लग गई. आग की लपट देखते ही फजिया दौड़ी-दौड़ी अपने घर पहुंची और बच्चे को बचाने की कोशिश की मगर आग की लपट इतनी तेज थी कि वह घर के अंदर प्रवेश नहीं कर सकी.

आग की लपट देख अगल-बगल के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे लेकिन किसी ने भी घर के अंदर प्रवेश करने की हिम्मत नहीं की. स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना दमकल की टीम को दी. सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी. अगलगी की इस घटना में पांच घरों के जलने की बात बताई जा रही है. वहीं, इस हादसे में लाखों की संपत्ति का नुकसान हुआ है.

ये भी पढ़ें:नरकटियागंज में पटाखें की चिंगारी से दो गावों में लगी आग, हजारों की संपत्ति का नुकसान

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया (Purnea) जिले के सदर थाना क्षेत्र के रेलवे कॉलोनी (Railway Colony) स्थित झुग्गी झोपड़ी में शुक्रवार की सुबह आग लग गई. जिसकी चपेट में आने से एक डेढ़ वर्षीय बच्चे की झुलसने से मौत हो गयी. इस घटना के बाद आसपास के इलाके में सनसनी फैल गयी. वहीं, बच्चे के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बताया जा रहा है कि पटाखे के कारण आग लगी थी.

ये भी पढ़ें:तीन मंजिली दुकान में लगी आग, सभी सामान खाक.. कोई हाताहत नहीं

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दीपावली की सुबह फजिया खातून अपने डेढ़ वर्षीय बच्चे को सुलाकर घर से बाहर मिट्टी लाने चली गई थी. इसी दौरान एक पटाखा फजिया की झोपड़ी पर आ गिरा और इससे उसमें आग लग गई. आग की लपट देखते ही फजिया दौड़ी-दौड़ी अपने घर पहुंची और बच्चे को बचाने की कोशिश की मगर आग की लपट इतनी तेज थी कि वह घर के अंदर प्रवेश नहीं कर सकी.

आग की लपट देख अगल-बगल के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे लेकिन किसी ने भी घर के अंदर प्रवेश करने की हिम्मत नहीं की. स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना दमकल की टीम को दी. सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी. अगलगी की इस घटना में पांच घरों के जलने की बात बताई जा रही है. वहीं, इस हादसे में लाखों की संपत्ति का नुकसान हुआ है.

ये भी पढ़ें:नरकटियागंज में पटाखें की चिंगारी से दो गावों में लगी आग, हजारों की संपत्ति का नुकसान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.