पूर्णियाः बिहार के पूर्णिया में घर में आग (house fire in purnea) लग गई, देखते ही देखते तीन घर जलकर राख हो गया. इस घटना में झुलसने से 10 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. घटना जिले के केके नगर थाना क्षेत्र के गोकुलपुर की है.आग लगते ही अफरा-तफरी का माहौल हो गया. आग कैसे लगी इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है. मृतक की पहचान मोहम्मद गुलाम शेख के पुत्र मोहम्मद मुस्ताक के रूप में हुई.
यह भी पढ़ेंः Katihar News: धू-धू कर जल उठा कटिहार रेलवे सेक्शन इंजीनियर का दफ्तर और गोदाम, शॉर्ट सर्किट से हादसा
अचानक लग गई आगः केनगर थाना क्षेत्र के गणेशपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड-8 स्थित मोगलटोली गांव में अचानक एक घर में आग लग गई. आग की लपट इतनी तेज थी कि अपनी चपेट में अगल-बगल कर दो घर को भी ले लिया. घटना में एक 10 वर्षीय बच्चा बुरी तरह झुलस गया, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई. जानकारी के अनुसार पीड़ित गृह स्वामी गुलाम शेख का पुत्र मो. की मौत हो गई. आग लगने से पीड़ित परिजनों द्वारा हजारों का नुक़सान बताया गया है.
घर के लोग बाजार गए थेः आग लगने बाद स्थानीय लोगों द्वारा बड़ी मशक्कत से बुझाया गया. उक्त घटना से पीड़ित परिजनों के बीच मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. घटना की जानकारी मिलते ही मृत बच्चे की मां दौड़कर घर पहुंची. घर के बड़े सदस्य बाजार गए हुए थे. किसी ने फोन पर जानकारी दी कि उनके घर में आग लग गई है. जब तक दौड़कर घर पहुंचे तब तक काफी देर हो चुकी थी. सारी संपत्ति के साथ मासूम जलकर राख हो गया. घटना के बाद मृत परिवार का रो रोकर बुरा हाल है. स्थानीय थाने की पुलिस एवं अग्निशमन की टीम घटनास्थल पर पहुंची है.
"घर से बाहर गई थी. आधार कार्ड लाने के लिए गई थी. गांव के लोग फोन कर कहा कि घर में आग लग गई है. जब तक पहुंचे तब तक सब जल चुका था. मेरा 10 साल का बच्चा अंदर ही थी, वह भी जल गया. हमें नहीं पता था कि इस तरह की घटना होगी. कैसे हो गया कुछ समझ में नहीं आ रहा है." -बच्चे की मां