ETV Bharat / state

फेसबुक पर प्यार और कोर्ट मैरेज के बाद धोखा.. लड़के ने किया इनकार तो लड़की पहुंची कोर्ट - etv bharat

पूर्णिया में प्रेम के बाद धोखा की खबर सभी के जुबान पर है. पूर्णिया की लड़की को कटिहार के लड़के से फेसबुक पर प्यार हो गया. कुछ दिनों बाद शादी भी हो गई. लेकिन अब लड़का शादी करने की बात से इनकार कर रहा है. इस मामले को लेकर लड़की कोर्ट पहुंच कर न्याय की गुहार लगा रही है. पढ़ें रिपोर्ट..

पूर्णिया की खबर
पूर्णिया की खबर
author img

By

Published : Apr 24, 2022, 6:27 PM IST

पूर्णिया: पूर्णिया से प्रेम के बाद धोखा (Cheating After Marriage in Purnea) मिलने की खबर सामने आ रही है. लड़की को फेसबुक के जरिये प्यार हुआ. उसके बाद दोनों ने मंदिर में जाकर शादी भी कर ली. लेकिन उसके बाद लड़का शादी की बात से इनकार करने लगा. रानीपतरा दरगाह की रहने वाली संगीता को फेसबुक के जरिए कटिहार जिला के रहने वाले गौतम उरांव से फेसबुक के जरिए प्यार हो गया. फिर दोनों ने मंदिर एवं कोर्ट में शादी रचाई. अब गौतम शादी होने की बात से इनकार कर रहा है. इस मामले को लेकर लड़की न्यायालय में गुहार लगाने के लिए पहुंची. प्रेम प्रसंग होने के बाद दोनों ने कुछ समय एक दूसरे के साथ बिताया भी था.

यह भी पढ़ें- तीसरी शादी करने जा रहा था शख्स, बेटी को गोद में लेकर पहुंची दूसरी पत्नी ने तुड़वाया रिश्ता

पूर्णिया में होती थी मुलाकातः संगीता की मानें तो कटिहार जिला का रहने वाले गौतम उरांव से फेसबुक के जरिए प्यार हुआ. कुछ दिन तक तो मोबाइल पर ही दोनों ने बातचीत की. उसके बाद गौतम ने संगीता से मिलने की बात कही और दोनों पूर्णिया के पार्क में मिले. दोनों के मिलने के बाद दूरियां नजदीकियों में बदलती गई.

शादी से लड़का कर रहा है इनकारः गौतम अपने कुछ दोस्तों के साथ संगीता के घर पूर्णिया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रानीपतरा ईदगाह भी पहुंचा. गौतम के माता-पिता भी संगीता के घर पहुंचे. संगीता और गौतम ने मंदिर और कोर्ट में शादी भी रचाई. फिर गौतम ने एकाएक संगीता से दूरियां बनानी शुरू कर दी. अब गौतम इस बात से इंकार कर रहा है कि संगीता से न तो उसने मंदिर में और ना ही कोर्ट में शादी की है. संगीता अब न्याय का गुहार लगाने के लिए न्यायालय पहुंची है. संगीता की मां राजिया देवी ने कहा कि लड़के के माता-पिता ने संगीता के घर पहुंच कर लड़की से घरेलू कामकाज की पूछताछ भी की थी. उन्हें लड़का अब सारी बात से इंकार करता दिख रहा है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पूर्णिया: पूर्णिया से प्रेम के बाद धोखा (Cheating After Marriage in Purnea) मिलने की खबर सामने आ रही है. लड़की को फेसबुक के जरिये प्यार हुआ. उसके बाद दोनों ने मंदिर में जाकर शादी भी कर ली. लेकिन उसके बाद लड़का शादी की बात से इनकार करने लगा. रानीपतरा दरगाह की रहने वाली संगीता को फेसबुक के जरिए कटिहार जिला के रहने वाले गौतम उरांव से फेसबुक के जरिए प्यार हो गया. फिर दोनों ने मंदिर एवं कोर्ट में शादी रचाई. अब गौतम शादी होने की बात से इनकार कर रहा है. इस मामले को लेकर लड़की न्यायालय में गुहार लगाने के लिए पहुंची. प्रेम प्रसंग होने के बाद दोनों ने कुछ समय एक दूसरे के साथ बिताया भी था.

यह भी पढ़ें- तीसरी शादी करने जा रहा था शख्स, बेटी को गोद में लेकर पहुंची दूसरी पत्नी ने तुड़वाया रिश्ता

पूर्णिया में होती थी मुलाकातः संगीता की मानें तो कटिहार जिला का रहने वाले गौतम उरांव से फेसबुक के जरिए प्यार हुआ. कुछ दिन तक तो मोबाइल पर ही दोनों ने बातचीत की. उसके बाद गौतम ने संगीता से मिलने की बात कही और दोनों पूर्णिया के पार्क में मिले. दोनों के मिलने के बाद दूरियां नजदीकियों में बदलती गई.

शादी से लड़का कर रहा है इनकारः गौतम अपने कुछ दोस्तों के साथ संगीता के घर पूर्णिया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रानीपतरा ईदगाह भी पहुंचा. गौतम के माता-पिता भी संगीता के घर पहुंचे. संगीता और गौतम ने मंदिर और कोर्ट में शादी भी रचाई. फिर गौतम ने एकाएक संगीता से दूरियां बनानी शुरू कर दी. अब गौतम इस बात से इंकार कर रहा है कि संगीता से न तो उसने मंदिर में और ना ही कोर्ट में शादी की है. संगीता अब न्याय का गुहार लगाने के लिए न्यायालय पहुंची है. संगीता की मां राजिया देवी ने कहा कि लड़के के माता-पिता ने संगीता के घर पहुंच कर लड़की से घरेलू कामकाज की पूछताछ भी की थी. उन्हें लड़का अब सारी बात से इंकार करता दिख रहा है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.