पूर्णिया: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पैतृक गांव मल्लडीहा में शुक्रवार को सुशांत के मौत की सीबीआई जांच की मांग को लेकर विशाल कैंडल मार्च निकाला गया. इस दौरान सुशांत की मौत को मर्डर करार देते हुए लोगों का हुजूम सड़कों पर उतरा और लोगों ने बॉलीवुड के खिलाफ नारा लगाया.
सुशांत को मल्लडीहा की श्रद्धांजलि
वहीं, इस दौरान एक श्रद्धाजंलि सभा का भी आयोजन किया गया. जिसमें सैकड़ों लोग शामिल हुए और अपनी माटी के लाल अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी. इस दौरान कैंडल मार्च में शामिल होकर लोगों ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. सभा में उपस्थित युवाओं ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से प्रार्थना की.
चाचा ने की सीबीआई जांच की मांग
श्रद्धांजलि सभा में शामिल युवाओं को संबोधित करते हुए सुशांत के चाचा राकेश सिंह ने कहा कि हमने सुशांत के रूप में अनमोल रत्न को खोया है. सुशांत के मशहूर अभिनेता होने से जो गर्व हम सभी महसूस करते थे, वो चकनाचूर हो गया है. उन्होंने कहा कि हम लोगों का गुलशन सदा के लिए खो गया. उसके साथ ही कई आशाएं भी छिन गई.